बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में युवक की हत्या, बेखौफ अपराधियों ने पीट-पीटकर ली जान - MURDER IN NAWADA - MURDER IN NAWADA

YOUTH MURDER IN NAWADA: नवादा में बेखौफ अपराधियों ने पीट-पीटकर एक युवक की हत्या कर दी और शव को विजय सिनेमा हॉल के पास फेंक दिया. इस वारदात के बाद जहां इलाके में सनसनी है वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है, पढ़िये पूरी खबर

नवादा में युवक की हत्या
नवादा में युवक की हत्या (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 17, 2024, 10:10 PM IST

नवादाः बिहार के नवादाजिले के नगर थाना इलाके के विजय सिनेमा हॉल के पास युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बड़ी दरगाह मोहल्ले के आजाद उर्फ गुड्डू के रूप में की गई . मृतक के परिजनों का आरोप है पीट-पीटकर युवक की हत्या की गयी है.

सुबह 6 बजे घर से निकला था आजादःपरिजनों की मानें तो किसी के बुलाने पर आजाद सुबह 6 बजे घर से निकला था. परिजनों के आरोप लगाया कि जिसने भी बुलाया था उसी ने पीट-पीटकर उसकी जान ले ली. परिजनों ने इस बात की भी जानकारी दी कि शुक्रवार की रात को आजाद का किसी युवक से झगड़ा हुआ था. युवक ने आजाद को जान से मारने की धमकी दी थी. उसी युवक ने आजाद की हत्या की है.

मामले की जांच में जुटी पुलिसःवहीं युवक की हत्या की खबर मिलते ही नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और फिर इस घटना की जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दी. जिसके बाद सदर डीएसपी अनोज कुमार भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि आजाद किसी प्राइवेट फर्म में काम करता था.

"युवक का शव बरामद किया गया है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. वहीं शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों के बयान के आधार पर और सभी पहलुओं की जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी."-अनोज कुमार, सदर डीएसपी

ये भी पढ़ेंःधान रोपने के लिए घर से बुलाया, खेत जोतने से मना किया तो मारकर नहर के पास फेंक दिया - Nawada MURDER

नवादा में बैंक मैनेजर के बंद घर में भीषण चोरी, नगदी समेत 35 लाख की संपत्ति ले उड़े चोर - Theft In Nawada

ABOUT THE AUTHOR

...view details