नवादाः बिहार के नवादाजिले के नगर थाना इलाके के विजय सिनेमा हॉल के पास युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बड़ी दरगाह मोहल्ले के आजाद उर्फ गुड्डू के रूप में की गई . मृतक के परिजनों का आरोप है पीट-पीटकर युवक की हत्या की गयी है.
सुबह 6 बजे घर से निकला था आजादःपरिजनों की मानें तो किसी के बुलाने पर आजाद सुबह 6 बजे घर से निकला था. परिजनों के आरोप लगाया कि जिसने भी बुलाया था उसी ने पीट-पीटकर उसकी जान ले ली. परिजनों ने इस बात की भी जानकारी दी कि शुक्रवार की रात को आजाद का किसी युवक से झगड़ा हुआ था. युवक ने आजाद को जान से मारने की धमकी दी थी. उसी युवक ने आजाद की हत्या की है.
मामले की जांच में जुटी पुलिसःवहीं युवक की हत्या की खबर मिलते ही नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और फिर इस घटना की जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दी. जिसके बाद सदर डीएसपी अनोज कुमार भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि आजाद किसी प्राइवेट फर्म में काम करता था.