रामगढ़ः हिंदी पंचांग के अनुसार शारदीय नवरात्र का आज आठवां दिन है. गुरुवार को सप्तमी की पूजा के बाद महा अष्ठमी में मां महागौरी की पूजा धूमधाम से सभी मंदिरों और सभी पूजा पंडाल में की गयी.
इस अवसर पर देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ स्थल मां छिन्नमस्तिका मंदिर में भक्ति पूजा अर्चना करने के लिए उमड़ पड़े. इस दौरान माता को विभिन्न तरह के भोग लगाए गए साथ ही साथ भव्य आरती भी की गई. शारदीय नवरात्र के महा अष्टमी को लेकर मां छिन्नमस्तिका मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ अहले सुबह से ही उमड़ी हुई थी. सुबह मंगल आरती के बाद पट खुलने के साथ ही बड़ी संख्या में देश के विभिन्न राज्यों से पहुंच मां की आराधना पूजा करने के लिए पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. नवरात्रि के आठवें दिन भी बड़ी संख्या में भक्त माता के दरबार पहुंचे और माता का आशीर्वाद प्राप्त किया.
रजरप्पा मंदिर के पुजारी सुबोध पंडा ने बताया कि आज आठवां दिन है और सप्तमी के उपरांत अष्टमी की पूजा माता की पूरे विधि विधान के साथ की गयी है. सुबह से ही बड़ी संख्या में भक्ति माता के दर्शन और पूजन के लिए पहुंचे. दोपहर में माता को खीर के साथ अलग-अलग भोग लगाया गया दोपहर में माता की भव्य आरती की गई. जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए.