छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नवरात्रि पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक, शांति और सौहार्द से त्योहार मनाने की अपील - Navratri festival

एमसीबी जिले के चिरमिरी थाना परिसर में आगामी दुर्गा पूजा त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में दुर्गा पूजा त्योहार को शांति और सौहार्द से मनाने की अपील की गई.

Peace committee meeting in Chirmiri
चिरमिरी में शांति समिति की बैठक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 3, 2024, 7:32 AM IST

Updated : Oct 3, 2024, 8:39 AM IST

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : जिले के चिरमिरी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में आगामी दुर्गा पूजा त्योहार को लेकर चर्चा की गई. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने गाइडलाइन और नियमों के बारे में दुर्गा पंडाल समितियों के सदस्यों को जानकारी दी. इस बैठक में पुलिस, चिरमिरी एसडीएम, नगर पालिका निगम अधिकारी और आम नागरिक शामिल हुए.

शांति और सौहार्द से त्योहार मनाने की अपील : पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने दुर्गा पूजा त्यौहार को लेकर त्योहार को शांति और सौहार्द से मनाने की अपील की. इसके साथ ही दुर्गा पूजा पंडाल, सड़कों पर यातायात व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था और अन्य विषय पर चर्चा की गई. पुलिस ने जानकारी दिया कि आसमाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा रही है. ताकि दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व बेहतर तरीके से लोग मना सकें.

शांति और सौहार्द से त्योहार मनाने की अपील (ETV Bharat)

हाई अलर्ट मोड पर पुलिस प्रशासन :चिरमिरी थाना प्रभारी विवेक पावले ने बताया, आज थाना परिसर में जो शांति समिति की बैठक की गई है, उसमें ट्रैफिक व्यवस्था के संबंध में पुलिस विभाग से कुछ मांग की गई है. इसको लेकर हमारी चिरमिरी पुलिस में तीन टीम बनाई जाएगी. अलग-अलग स्थान पर टीमों को रखा जाएगा. ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए हर एक स्तर पर प्रयास किया जाएगा.

आज शांति समिति की बैठक आगामी दुर्गा पूजा को लेकर की गई है. जिसमें चिरमिरी पुलिस, नगर निगम प्रशासन और गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे. उनके द्वारा अपने अपेक्षित चीजों को बताया है, जैसे लाइट की व्यवस्था, सड़कों की मरम्मत , ट्रैफिक की व्यवस्था, जो भीड़ बढ़ेगी, उस पर किस प्रकार से नियंत्रण पा सकें. इन सभी चीजों को लेकर आज बैठक की गई है. : विजेंद्र सिंह सारथी, एसडीएम, चिरमिरी

दुर्गा पूजा पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन से लेकर स्थानीय प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है. किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. इसी क्रम में एमसीबी जिले के चिरमिरी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई.

छत्तीसगढ़ सरकार ने दूसरी बार योजनाओं का नाम बदला, राजीव गांधी की जगह अब दीनदयाल उपाध्याय - schemes renamed in Chhattisgarh
नवरात्रि पर बाजार गुलजार, माता के लिए सोने चांदी के मुकुट और छत्र की खरीदारी बढ़ी - Markets buzzing on Navratri
नवरात्रि से पहले गंगरेल में मां अंगारमोती का सजा दरबार, जगमगाएंगे 4 हजार से अधिक मनोकामना ज्योत - Maa Angarmoti temple on Navratri
Last Updated : Oct 3, 2024, 8:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details