लखनऊ: देवी माता की आराधना के 9 दिन यानी नवरात्र की आज से शुरुआत हो गई. हिंदू धर्म में नवरात्र का विशेष महत्व होता है. साल भर में कुल 4 नवरात्र आते हैं, जिसमें चैत्र और शारदीय नवरात्र का खास महत्व होता है, जबकि दो गुप्त नवरात्र होते हैं. नवरात्र में देवी दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा-आराधना करने का विधान होता है. आज हम आपको उत्तर प्रदेश के खास 9 देवी शक्तिपीठों से रूबरू करा रहे हैं. साथ ही उनके महत्व को भी उल्लिखित कर रहे हैं.
देवी पाटन मंदिर, बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के तुलसीपुर में देवी पाटन मंदिर स्थित है. यहां विराजमान देवी को मां मातेश्वरी के नाम से जाना जाता है. यह 52 शक्तिपीठों में से एक है, जहां माता का बांया हाथ और पट गिरा था. यहां पर प्रदेश का सबसे बड़ा मेला लगता है. यूपी रोडवेज की तरफ से मेले में जाने के लिए 45 बसों को अलग से लगाया गया है. जो प्रदेश के अलग-अलग जिलों से श्रद्धालुओं को देवी पाटन तक पहुंचाएंगी.
ललिता देवी मंदिर, सीतापुर: ललिता देवी का मंदिर सीतापुर जिले के मिश्रिख में स्थित है. यह मंदिर भी 52 शक्तिपीठों में से एक है. माना जाता है कि यहां माता सती का हृदय गिरा था. यहां दूर- दूर से श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं. देवीभागवत पुराण के अनुसार जब राजा जन्मेजय ने व्यास जी से देवी के जाग्रत स्थानों के बारे में पूछा तो उन्होंने जिन 108 शक्तिपीठों का वर्णन किया था, उनमें नैमिष तीर्थ स्थित मां ललिता देवी का दरबार भी है. देवी भागवत में इस शक्ति को लिंगधारिणी कहा गया है. नवरात्र के दिनों में यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है.
मां विन्ध्यवासिनी देवी मंदिर, मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के विन्ध्याचल में गंगा नदी के किनारे मां विन्ध्यवासिनी देवी का अति प्राचीन मंदिर है. यहां देवी को महामाया देवी के रूप में पूजा जाता है. मान्यता है कि यहां का अस्तित्व सृष्टि के आरंभ से है और प्रलय के बाद तक रहेगा. उत्तर प्रदेश सरकार यहां विन्ध्याचल धाम कॉरिडोर का निर्माण करा रही है, जिसके बाद यह धाम विश्व पटल पर अपनी छठा बिखेरेगा.
मां शाकम्भरी देवी मंदिर, सहारनपुर: मां शाकम्भरी देवी का मंदिर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में स्थित है. यह एक शक्तिपीठ है. ब्रह्मपुराण में इस पीठ को सिद्धपीठ कहा गया है. यह क्षेत्र भगवती शताक्षी का सिद्ध स्थान माना गया है. इस परम दुर्लभ तीर्थ क्षेत्र को पंचकोसी सिद्धपीठ भी कहा जाता है. भगवती सती का शीश इसी क्षेत्र में गिरा था. इसलिए इसकी गणना देवी के प्रसिद्ध शक्तिपीठों में होती है. माना जाता है कि उत्तर भारत की 9 देवियों की प्रसिद्ध यात्रा मां शाकम्भरी देवी के दर्शन बिना पूर्ण नहीं होती.
मां तरकुलहा देवी मंदिर, गोरखपुर: तरकुलहा देवी का मंदिर यूपी के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. यह गोरखपुर जिले में स्थित है. इस मंदिर को काफी चमत्कारी माना जाता है. मंदिर को लेकर एक कहानी भी प्रचलित है कि आजादी के पहले यहां पर एक क्रांतिकारी बंधू सिंह रहते थे, जो यहां से गुजरने वाले सभी अंग्रेजों का सिर काटकर माता को समर्पित करते थे. इस बीच अंग्रेजों ने बधू सिंह को पकड़ लिया और उन्हें फांसी की सजा सुना दी. जब उन्हें फांसी दी जाने लगी तो बार-बार फांसी का फंदा खुद से टूट जाता और बधू सिंह की जान बच जाती. फिर जल्लाद ने बधू सिंह से प्रार्थना की कि अगर उसने उन्हें फांसी नहीं दी तो अंग्रेज उसे मार देंगे. इस पर बधू सिंह ने माता से प्रार्थना की तब जाकर उनको फांसी हुई. उसके बाद से ही माता की महिमा का गुणगान होने लगा और माता के मंदिर में भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलती हैं.