25 मई से 2 जून तक आसमान से बरसेगी आग, नौतपा में रहिए सावधान - Nautapa 2024
शनिवार 25 मई से पूरे देश में नौतपा की शुरुआत होने जा रही है. आने वाले 9 दिनों तक सूर्य की सीधे किरणें धरती को जमकर तपाएगी. इन 9 दिनों में अगर बारिश होती है तो आने वाला बारिश का मौसम कमजोर हो जाएगा.
रोहिणी नक्षत्र में होगा सूर्य का प्रवेश (Etv Bharat)
रोहिणी नक्षत्र में होगा सूर्य का प्रवेश (Etv Bharat)
रायपुर:25 मई से नौतपा की शुरुआत हो रही है. 9 दिनों तक रहने वाला नौतपा इस बार भी लोगों को खूब सताएगा. नवतपा के दौरान सूर्य की सीधी किरणें धरती पर पड़ती हैं इसके चलते गर्मी का सितम ज्यादा होता है. नौतपा के दौरान गरज चमक के साथ बारिश और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी चलती है जो परेशानी का सबब बनती है. हर साल की तरह इस बार भी 25 मई शनिवार के दिन नौतपा की शुरुआत हो रही है. 9 दिनों तक चलने वाले नौतपा 2 जून तक जारी रहेगा.
नौतपा की होगी शुरुआत, रोहिणी नक्षत्र में सूर्य का होगा प्रवेश: 25 मई शनिवार से सूर्य का प्रवेश रोहिणी नक्षत्र में होगा. ऐसा माना जाता है कि सूर्य धरती के काफी करीब होता है और सूर्य की किरणें सीधे धरती पर पड़ती है. धरती पर सीधी किरणें पड़ने के चलते गर्मी बढ़ जाती है. वैसे तो सूर्य रोहिणी नक्षत्र में 15 दिनों तक रहता है, लेकिन नौतपा के शुरुआती 9 दोनों को ही नौतपा के नाम से जाना जाता है. ज्योतिष विज्ञान की मानें तो नौतपा का वर्षा से सीधा संबंध होता है. नौतपा के दौरान गर्मी जितनी अधिक होगी बारिश उतनी ही बेहतर होती है.
"नौतपा के दो सिद्धांत हैं जिसमें पहला सिद्धांत यह कहता है कि जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है इस दौरान सूर्य पृथ्वी के काफी करीब होता है. जिसके कारण सूर्य की किरणें सीधे धरती पर पड़ती हैं. ऐसे में 25 मई से लेकर 2 जून तक नौतपा को महसूस किया जा सकता है. ऐसा भी मानते हैं कि सूर्य पृथ्वी के नजदीक होने के कारण भीषण गर्मी पड़ती है. एक नियम ऐसा भी है कि आद्रा से लेकर शतभिषा तक 10 नक्षत्र माने गए हैं. इस दौरान अगर पानी गिरता है तो बारिश के समय पानी कम गिरता है. इस दौरान अगर भीषण गर्मी पड़ती है तो बारिश के समय वर्षा भी जमकर होती है. मोटे तौर पर देखा जाए तो यह अलनीनो इफेक्ट को बताता है." - पंडित प्रियाशरण त्रिपाठी, ज्योतिष एवम वास्तुविद
नौतपा में रहिए आप भी सावधान: बीते सालों की तुलना में इस बार अधिकतम तापमान 38 से 43 डिग्री के आसपास देखने को मिल रहा है. फिलहाल आने वाले चार दिनों तक मौसम के इसी तरह के बने रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इस दौरान प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है. चेतावनी के रूप में मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ भी चल सकती है. कुछ दिनों के बाद मई का महीना भी समाप्त होने वाला है. अब तक प्रदेश में लू चलने या हीट वेव जैसी स्थिति भी निर्मित नहीं हुई है. कुछ स्थानों पर हो रही हल्की बारिश की वजह से प्रदेश में उमस भरी गर्मी जरूर महसूस की जा रही है.
नोट: यहां लिखी गई सारी बातें प्रियाशरण त्रिपाठी जी की तरफ से बताई गई हैं. इन बातों की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.