नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश सरकार नेचर एंड वर्ल्ड फेस्टिवल 2024 का आयोजन करने जा रही है. यह आयोजन ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर वेटलैंड में किया जाएगा. प्रदेश के पर्यावरण वन जंतु उद्यान और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री केपी मलिक ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह प्रकृति का उत्सव है. यह फेस्टिवल प्रकृति प्रेमियों, पक्षी प्रेमियों और परिवार के लिए एक आनंददायक साबित होगा.
दरअसल, बुधवार को ओखला बर्ड सेंचुरी में पर्यावरण को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मंत्री केपी मलिक ने कहा कि गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश के साथ एनसीआर का भी सबसे सुंदर शहर बनने की ओर अग्रसर है. यहां पर पर्यावरण के लिए यह कार्यक्रम किया जाएगा. इसमें जनता द्वारा आए सुझावों को लेकर आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी.
केपी मलिक ने कहा कि गौतम बुद्ध नगर में यमुना नदी के किनारे बसा एक शहरी आर्द्र भूमि स्पॉट बिल्ड डक, लेसर-व्हिलसिंग डक, कॉटन पिग्मी गूज और कॉम्बो डक जैसे जलपक्षी के लिए एक महत्वपूर्ण प्रजजन स्थल है. ऐसे में हम उत्सव से एक प्राकृतिक माहौल देने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम 27 जनवरी से 2 फरवरी तक सूरजपुर वेटलैंड में आयोजित किया जाएगा.
सूरजपुर वेटलैंड 0.60 किलोमीटर में फैला है. ये यहां निवासी और प्रवासी पक्षी प्रजातियों दोनों के लिए एक महत्वपूर्ण निवास स्थान है. यह स्थान पक्षी प्रेमियों और प्रकृति प्रेमियों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बनता है. सूरजपुर वेटलैंड में आयोजित होने वाले नेचर एंड वर्ल्ड फेस्टिवल में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जैसे की गाइड के साथ वर्ल्ड वाचिंग टूर, इंटरएक्टिव कार्यशाला, नेचर वाक एंड ट्रेल्स, बच्चों का कोना और फोटोग्राफी प्रतियोगिता के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा.