उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 ; आगरा डीएम को बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवाॅर्ड आज लखनऊ में मिलेगा सम्मान - BEST ELECTORAL PRACTICES AWARD

राज्य निर्वाचन आयोग ने मुजफ्फरनगर में बेहतर कार्य के लिए आगरा डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी को बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवार्ड-2024 के लिए चुना है.

आगरा डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी
आगरा डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 25, 2025, 2:05 PM IST

आगरा :आगरा के डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ गई है. डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने मतदाता सूची में सराहनीय कार्य किया था. जिससे लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को परेशानी नहीं हुई. मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया गया. जिसके लिए ही राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी को बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा.



2011 बैच के आईएएस अरविंद मल्लप्पा बंगारी 18 जनवरी 2023 से 14 सितंबर 2024 तक मुजफ्फरनगर जिले के जिलाधिकारी रहे थे. आईएएस अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने डीएम मुजफ्फरनगर रहते हुए मतदाता सूची को त्रुटि रहित बनाने के लिए कई काम किए. जिससे मतदाता सूची की त्रुटि दूर हुईं. मतदाताओं की मतदाता सूची से नाम कटने, नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़ने के साथ ही पता समेत अन्य परेशानियां दूर हुई थीं. मुजफ्फरनगर जिले में आईएएस अरविंद मल्लप्पा बंगारी के मतदाता सूची को लेकर किए गए बेहतर कार्य को लेकर ही राज्य निर्वाचन आयोग ने सम्मानित करने के लिए चुना है.



लखनऊ में मिलेगा अवार्ड :राज्य निर्वाचन आयोग ने बेस्ट इलेक्टोरल प्रिक्टिसेज अवार्ड-2024 के लिए मुजफ्फरनगर जिले में किए बेहतर कार्य के लिए अब आगरा डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी को चुना गया है. 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शनिवार को लखनऊ में आयोजित समारोह में आगरा डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी को सम्मानित किया जाएगा. संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार की ओर से आगरा डीएम को बेस्ट इलेक्टोरल प्रिक्टिसेज अवार्ड-2024 के लिए बुलाया है. यह अवार्ड उन्हें मुजफ्फरनगर जिले में वर्ष 2024 में मतदाता सूची में सराहनीय कार्य, मतदान के लिए जागरूकता करने के लिए दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : भारत में कितनी है वोटर्स की संख्या, जानकर हो जाएंगे हैरान, चुनाव आयोग ने दी जानकारी - INDIA NOW HAS 99 CRORE VOTERS

यह भी पढ़ें : बहराइच के डीएम को मिला बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड 2022, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के हाथों हुए सम्मानित - बहराइच के डीएम डाॅ दिनेश चन्द्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details