श्रीनगर:किसानों का आंदोलन दिल्ली के बॉर्डर तक पहुंच गया है. पंजाब और हरियाणा के किसान एमएसपी की मांग को लेकर आंदोलनरत है, लेकिन इस आंदोलन को किसान मोर्चे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भोपाल चौधरी ने आरोप लगाते हुए इसे राजनीति पार्टी का आंदोलन करार दिया है. उनका कहना है कि इस आंदोलन में पंजाब के किसानों की संख्या ज्यादा है. ऐसे में यह आंदोलन राजनीति से प्रेरित है. उनका कहना है कि इस आंदोलन को पीछे से नियंत्रित किया जा रहा है. ताकि, किसानों की आड़ में केंद्र सरकार को ब्लैकमेल किया जा सके और इसका लाभ लोकसभा चुनाव में उठाया जा सके.
किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भोपाल चौधरी ने आगे कहा कि इससे पहले किसान आंदोलन को संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले लड़ा गया था. जिसमें देशभर के किसान आंदोलन से जुड़े. इस आंदोलन को देशभर के बड़े किसान नेताओं का समर्थन मिला था, लेकिन इस समय जो आंदोलन किया जा रहा है. इसमें ना किसान मंच, ना ही संयुक्त किसान मोर्चा की राय ली गई. उन्होंने कहा कि आंदोलन को राजनीतिक शक्तियों का समर्थन मिल रहा है.