हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में जिला स्तरीय गीता महोत्सव, चौधरी ज़ाकिर हुसैन बोले- PM मोदी ने गीता के संदेश को विश्व में पहुंचाया - CHAUDHARY ZAKIR HUSSAIN IN NUH

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के तहत नूंह के जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने शिरकत की.

CHAUDHARY ZAKIR HUSSAIN IN NUH
नूंह में चौधरी जाकिर हुसैन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 10, 2024, 6:25 PM IST

नूंह: जिला स्तरीय गीता महोत्सव का मंगलवार को दूसरा दिन था. इस जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन बाल भवन सामुदायिक केंद्र बस अड्डा नूंह प्रांगण में हुआ. कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक चौधरी जाकिर हुसैन ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. उन्होंने बाल भवन प्रांगण में लगाए गए तकरीबन दो दर्जन विभागों की प्रदर्शनी का बारीकी से अवलोकन भी किया. इस अवसर पर स्कूली बच्चों और कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसने सब का मन मोहा.

इस दौरान पूर्व विधायक चौधरी जाकिर हुसैन ने कहा कि मैं सभी देशवासियों को गीता जयंती महोत्सव की मुबारकबाद देता हूं. आज गीता जयंती महोत्सव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जा रहा है. उसका श्रेय हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है, जिन्होंने गीता के संदेश को दुनिया भर में पहुंचाया.

नूंह में चौधरी जाकिर हुसैन (Etv Bharat)

"गीता ज्ञान को विश्व में मोदी जी पहुंचा रहे" : उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण ने कुरुक्षेत्र की पवित्र भूमि पर अर्जुन को ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया को गीता ज्ञान दिया था. आज उसे पूरी दुनिया में मोदी जी ने पहुंचाया है. प्रदेश में हमारे पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसकी शुरुआत की थी. आने वाले वक्त में मेवात की प्रतिभाओं को प्रशासन और सरकार के सहयोग से सामने लाया जाएगा.

भारतीय जनता पार्टी की सरकार लोगों को बहुत सुविधा दे रही है. उसके लिए मैं सभी सहयोगियों को, सभी पत्रकार बंधुओं को, कलाकारों को, अधिकारी गण को, स्टॉल कर्मचारियों को और प्रमुख समाजसेवियों को गीता जयंती की बहुत-बहुत मुबारकबाद देता हूं.

इसे भी पढ़ें :करनाल में गीता महोत्सव का आयोजन, विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण ने किया शुभारंभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details