शिमला: हर साल 25 जनवरी को नेशनल टूरिज्म डे (NATIONAL TOURISM DAY) मनाया जाता है. आज का ये खास दिन हमारे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. अगर बात हिमाचल प्रदेश की करें तो देवभूमि हिमाचल भारत का एक बेहद ही प्रमुख राज्य है, जो पर्यटन स्थल, सौंदर्यपूर्ण नजारे और ढेर सारी खूबसूरत स्थलों के लिए मशहूर है. हिमाचल प्रदेश उत्तर भारत का सबसे ज्यादा पसंदीदा पहाड़ी इलाका माना जाता है.
नेशनल टूरिज्म डे के मौके पर हम आपको हिमाचल के शानदार टूरिस्ट डेस्टिनेशन के बारे में बताएंगे. अगर आप भी माउंटेन लवर हैं और हिल स्टेशन घूमने का प्लान बना रहे हैं तो, इन जगहों पर एक बार जरूर अपने दोस्तों या परिवार के साथ घूमने जाए.
पर्यटन नगरी मनाली (Himachal Tourism Department) मनाली (Manali)
मनाली ऐसा हिल स्टेशन है, जहां लोग सबसे ज्यादा आते हैं. मनाली, हिमाचल प्रदेश में समुद्र स्तर से लगभग 1950 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. बर्फ से ढके पहाड़, फूल खिले हुए बगीचे और सेब के बाग के लिए प्रसिद्ध मनाली आपको बेहद पसंद आएगा. मनाली अपनी एडवेंचर एक्टिविटी के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता है.
कसोल का प्राकृतिक सौंदर्य (Himachal Tourism Department) कसोल (KASOL)
हिमाचल प्रदेश में स्थित छोटी सी जगह कसोल कई मायनों में अलग है. कसोल मिनी इजरायल के रूप में भी प्रसिद्ध है. कसोल पार्वती नदी के तट पर स्थित एक शांति सुकून देने वाला गांव है. कसोल मलाणा और खीरगंगा ट्रेक के लिए सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है.
पहाड़ों की रानी शिमला (Himachal Tourism Department) शिमला (SHIMLA)
शिमलो को पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है. ऊंची-ऊंची पहाड़ियों और अछूते जंगलों से सजा हुआ शिमला, पर्यटकों की पहली पसंद है. शिमला में आप चाडविक फॉल्स, जाखू मंदिर, रिज मैदान, कुफरी, नालदेहरा, शोघी और मशोबरा शिमला और उसके आसपास कुछ प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में घूम सकते हैं.
कुफरी में बर्फबारी का आनंद लेते पर्यटक (Himachal Tourism Department) कुफरी (KUFRI)
सर्दियों में यहां की बर्फबारी के नजारे देखने लोग दूर-दूर से आते हैं. कुफरी हिमाचल का सबसे फेमस और छोटा सा हिल स्टेशन है. कुफरी में स्कीइंग जैसे एडवेंचर का मजा ले सकते हैं.
धर्मशाला का मैक्लोडगंज (Himachal Tourism Department) धर्मशाला (DHARAMSHALA)
हिमाचल में घूमने की बात आए और हम धर्मशाला की बात न करें, ऐसा कैसे हो सकता है. धर्मशाला में बर्फ से ढके पहाड़ और बौद्ध मठों के लिए मैक्लोडगंज अपनी एक अलग पहचान रखता है. पहाड़ों पर छुट्टियां बिताने के लिए मैक्लोडगंज भी एक शानदार हिल स्टेशन है.
खूबसूरत पहाड़ियों से घिरा कल्पा (Himachal Tourism Department) कल्पा (KALPA)
किन्नौर जिले का सबसे बड़ा गांव कल्पा है. अपने देवदार के जंगलों के लिए कल्पा जाना जाता है. कई मंदिर और दर्शनीय स्थल कल्पा गांव के आसपास मौजूद हैं. कैलाश शिवलिंग भी यहां से देखा जा सकता है. चंडिका देवी का मंदिर भी कल्पा से 11 किमी की दूरी पर है.
पहाड़ से घिरा और नदी के किनारे बसा बरोट वैली (ETV Bharat) बरोट वैली (BAROT VALLEY)
मंडी जिला में बरोट पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है. मंडी से करीब 80 किलोमीटर दूर देवदार के घने जंगलों से घिरा बरोट नेचर और एडवेंचर प्रेमियों के लिए एक सुंदर स्थल है. यहां पर्यटक प्रकृति की खूबसूरती के बीच ट्रैकिंग से लेकर फिशिंग, कैंपिंग, रेंप्लिंग का मजा ले सकते हैं.
बर्फ की सफेद चादर में लिपटा खज्जियार (Himachal Tourism Department) खज्जियार (KHAJJIAR)
चंबा का खज्जियार अपने आप में ही एक सुंदर और अनोखा स्थल है. भारत का 'मिनी स्विट्जरलैंड' से खज्जियार जाना जाता है. खज्जियार को इसकी आश्चर्यजनक झीलों और उत्कृष्ट पहाड़ियों के लिए जाना जाता है.
बीड़ बिलिंग पैराग्लाइडिंग साइट के लिए प्रसिद्ध है (ETV Bharat) बीड़ बिलिंग (BIR BILLING)
बिलिंग वो स्थान है, जहां बीड़ बिलिंग से पैराग्लाइडिंग शुरू होती है, जबकि बीड़ वो जगह है जहां ये उतरती है. इसके अलावा, बीड़ अपने व्यापक चाय बागानों, तिब्बती संस्कृति और अद्भुत हिमालयी दृश्यों के लिए जाना जाता है.
कसौली की खूबसूरत वादियां (Himachal Tourism Department) कसौली (KASAULI)
शिमला से चंडीगढ़ के रास्ते में आपको ये अनोखा हिल स्टेशन मिल जाएगा. यहां के विक्टोरियन स्टाइल के घर आपको ब्रिटिश दौर की याद दिला देंगे. कसौली का शांत और रमणीय वातावरण आंतरिक शांति देता है.
ये भी पढ़ें:साल 2024 में पर्यटकों का फेवरेट डेस्टिनेशन बना कुल्लू-मनाली, 98 लाख से ज्यादा टूरिस्टों ने कुल्लू जिले में किया प्रवेश