कोटा: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2025) जनवरी माह में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवंबर तय की थी. उस समय तक 13.95 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया, लेकिन इन आवेदकों में से फीस जमा करने वाले उम्मीदवारों की संख्या अपेक्षाकृत कम है.
करेक्शन विंडो होगी ओपन :एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि आवेदन के दौरान कई उम्मीदवारों ने गलतियां की हैं. इन त्रुटियों को सुधारने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आज यानी 26 नवंबर को करेक्शन विंडो ओपन किया है. उम्मीदवार 27 नवंबर की रात 11:50 बजे तक अपने फॉर्म में ऑनलाइन संशोधन कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-JEE MAIN 2025: जनवरी सेशन में रिकॉर्ड 13 लाख 95 हजार आवेदन, बड़ी संख्या में डमी के रूप में भी भरा
छात्रों की अतिरिक्त आवेदन तिथि की मांग :दूसरी ओर कुछ छात्र अभी भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से मांग कर रहे हैं कि तकनीकी दिक्कतों जैसे सर्वर की समस्याओं के कारण वे आवेदन नहीं कर सके. इस स्थिति में उन्हें एक और मौका मिलना चाहिए. इस मांग को लेकर छात्र सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उच्च शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से अपील कर रहे हैं. कई छात्रों ने यह भी कहा कि पेमेंट फेल्योर की वजह से वे फीस जमा नहीं कर पाए और आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं कर सके. वहीं, कुछ छात्रों का कहना है कि आधार कार्ड अपडेट न होने के कारण वे आवेदन नहीं कर सके. छात्रों का सुझाव है कि आवेदन प्रक्रिया की अवधि को कम से कम एक दिन और बढ़ा देना चाहिए.
आधार से जुड़ी सलाह :NTA द्वारा जारी किए गए फ्रिक्वेंटली आस्क्ड क्वेश्चन (FAQ) में आधार से संबंधित जानकारी साझा की गई है. इसमें बताया गया है कि आवेदन के दौरान आधार प्रमाणीकरण वैकल्पिक है. हालांकि, अगर छात्र परीक्षा केंद्र पर पहचान पत्र के रूप में आधार का उपयोग करना चाहते हैं, तो उनके आधार में नवीनतम जानकारी होनी चाहिए. यह जानकारी उनके भरे गए आवेदन से मेल खानी चाहिए, अगर ऐसा नहीं है तो छात्रों को सलाह दी गई है कि वे आधार की जानकारी अपडेट करवा लें.