कोटा : देश में इंजीनियरिंग, मेडिकल और यूनिवर्सिटी एंट्रेंस के अलावा कई अन्य परीक्षाओं के आयोजन की जिम्मेदारी संभाल रही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कांट्रैक्चुअल बेस (संविदा) पर भर्ती खोली है. एनटीए को परीक्षा, वित्त और मानव संसाधन से संबंधित कार्यों के लिए युवा पेशेवर चाहिए. इसमें इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, पोस्ट और लॉ ग्रेजुएट के लिए मौका है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इसके लिए शनिवार को अपनी वेबसाइट पर ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें न्यूनतम पात्रता और सेवा शर्तों की जानकारी दी गई है.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि इन युवा पेशेवरों को "यंग प्रोफेशनल्स" के नाम से संबोधित किया गया है. इसमें न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक), मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (एमटेक), मास्टर ऑफ साइंस (एमएससी) कंप्यूटर साइंस, मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए), मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए), बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (एलएलबी) और मास्टर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (एलएलएम) निर्धारित की गई है, जिसमें न्यूनतम 60 फीसदी अंक आवश्यक हैं.