37 वींं राष्ट्रीय सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता खत्म, असम ने जीता ओवरऑल चैंपियन ट्रॉफी - National Sub Junior Taekwondo
National Sub Junior Taekwondo competition: रायपुर में रविवार को 37वींं राष्ट्रीय सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता का समापन हुआ. प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी असम का दबदबा देखने को मिला. साथ ही असम ने ओवरऑल चैंपियन ट्रॉफी भी अपने नाम किया है.
37 वींं राष्ट्रीय सब जूनियर ताईक्वांडो प्रतियोगिता खत्म
रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित 37वींं राष्ट्रीय सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता रविवार को खत्म हो गई. 2 फरवरी से 4 फरवरी तक रायपुर के बूढ़ातालाब के इनडोर स्टेडियम में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के अंतिम दिन रविवार को असम, मणिपुर और महाराष्ट्र के खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला. रविवार को प्रतियोगिता के अंतिम दिन भी असम ने सर्वाधिक पदक जीते. शानदार प्रदर्शन के साथ असम ने सर्वाधिक 163 अंक हासिल कर ओवरऑल चैपियन की ट्रॉफी अपने नाम किया. वहीं, महाराष्ट्र ने 114 अंकों के साथ रनरअप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.
असम का रहा दबदबा: रायपुर के बूढ़ातालाब स्थित सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित की गई, राष्ट्रीय प्रतियाोगिता में असम के बच्चों ने दोनों वर्गों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. साथ ही पहले स्थान पर बने रहे. असम के बालक खिलाड़ियों ने कुल 77 अंक प्राप्त किए. वहीं, बालिका वर्ग ने सर्वाधिक 86 अंक हासिलकर अव्वल स्थान हासिल किया. बालक वर्ग में दूसरे स्थान पर मणिपुर के खिलाड़ी रहे. मणिपुर ने 70 अंक हासिल किया. बालिका वर्ग में दूसरा स्थान महाराष्ट्र ने 74 अंक के साथ प्राप्त किया. बालक वर्ग में तीसरा स्थान उत्तरप्रदेश को मिला, उसने 52 अंक प्राप्त किए. वहीं, उत्तराखंड की बालिका टीम 65 अंक हासिलकर तीसरे स्थान पर रही.
सबसे सक्रिय टीम का खिताब एसएससीबी और हरियाणा को: राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सबसे सक्रिय एसएससीबी की बालक टीम रही. बालिका वर्ग में यह खिताब हरियाणा ने जीता. वहीं, बेस्ट फाइटिंग स्प्रिरिट की ट्रॉफी बालक वर्ग में तमिलनाडु ने अपने नाम किया. बालिका वर्ग में यह ट्रॉफी मिजोरम ने जीती. स्पर्धा के अंतिम दिन 4 फरवरी को 24 पदकों के लिए मुकाबले हुए, जिसमें 6 स्वर्ण, 6 रजत और 12 कांस्य पदक शामिल है. इसमें असम, मणिपुर, राजस्थान, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु और हरियाणा नेे एक-एक स्वर्ण पदक जीते.
मेजबान छत्तीसगढ़ को मिले कुल 4 पदक:मेजबान छत्तीसगढ़ का प्रदर्शन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में औसत रहा. प्रदेश के खिलाड़ी 4 पदक ही जीत सके, जिसमें 1 रजत और 3 कांस्य पदक शामिल है. प्रदेश की बालिका खिलाड़ी प्रियांशी ने 35 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीतकर पहला पदक दिलाया था. फिर शुक्रवार को बालक खिलाड़ी श्रीहान चंद्रा ने 18 किलोग्राम वर्ग में, बालिका वर्ग में श्रद्धा ने 24 किलोग्राम वर्ग में और दक्षा चौधरी ने 38 किलोग्राम वर्ग में तीन कांस्य पदक जीतकर पदकों की संख्या 4 तक पहुंचाई. रविवार को अंतिम दिन मेजबान खिलाड़ी एक भी पदक नहीं जीत सके.
बता दें कि रायपुर के सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2 से 4 फरवरी तीन दिनों तक चली. इसमें कई राज्यों के लगभग 1000 से अधिक बालक-बालिका खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. 4 फरवरी को समापन अवसर पर ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष जसवीर सिंह गिल और कोरबा ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नौशाद खान ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के महासचिव अनिल द्विवेदी, ऋषि सिंघानिया, विनोद अग्रमोदी और कोषाध्यक्ष महेश दास समेत रायपुर संघ के समस्त पदाधिकारी, प्रशिक्षक और अधिकारी उपस्थित रहे.