जगदलपुर: बस्तर पुलिस ने 1 जनवरी से यातायात सुरक्षा माह की शुरुआत की है. इसके तहत शनिवार को कोतवाली परिसर में स्कूली बच्चों को यातायात जागरूकता अभियान से जोड़ा गया. बस्तर पुलिस ने बिना हेलमेट पहने लोगों को 200 हेलमेट बांटे और उन्हें हमेशा हेलमेट पहनने की अपील भी की.
अभियान का उद्देश्य: बस्तर एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों को कम करना और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है. हेलमेट पहनने की आदत को प्रोत्साहित कर दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को रोकने का प्रयास किया जा रहा है.
जगदलपुर की गलियों में गूंजा ये नारा (ETV Bharat)
इस अभियान से बच्चे भी यातायात नियमों को समझे हैं. उनसे अपील की गई है कि वे हमेशा अपने आसपास के नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी दें ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके - शलभ सिन्हा, एसपी
स्कूली बच्चों को दी गई ये जानकारी: इस अवसर पर स्कूली बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई और कोतवाली परिसर से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. यह रैली शहर के विभिन्न इलाकों में निकाली गई. जिसमें बच्चों ने लोगों से हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की.
नागरिकों को संदेश: एसपी ने बताया कि यह अभियान सड़क सुरक्षा को लेकर एक सकारात्मक संदेश देने के साथ ही आम नागरिकों को जिम्मेदार यातायात व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित कर रहा है.