भिवानी:हरियाणा के भिवानी में चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के विद्यार्थी खेल, शिक्षा एवं अनुसंधान के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में नित नए कीर्तिमान स्थापित कर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं. इसी कड़ी में विश्वविद्यालय के मास्टर ऑफ फिजिकल स्पोर्ट्स के विद्यार्थी आशीष गिल और नीतेश कुमार ने नेशनल प्रोफेशनल कबड्डी लीग में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है.
विजेता रही यूनिवर्सिटी टीम:स्टूडेंट वेलफेयर के अध्यक्ष डॉ. सुरेश मलिक ने बताया कि आशीष गिल नेशनल प्रो. कबड्डी लीग में हरियाणा की विजेता टीम के सदस्य हैं. आशीष गिल 2022 में भी विश्वविद्यालय की कबड्डी टीम का सदस्य रहा है. उस समय खेलों इंडिया में यूनिवर्सिटी टीम द्वितीय स्थान हासिल कर विजेता रही है. नीतेश कुमार विश्वविद्यालय से संबंधित महाराजा नीमपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय का विद्यार्थी है और नेशनल प्रो. कबड्डी लीग में तमिल थैलीवास टीम का सदस्य है. नीतेश कुमार पिछले खेलों इंडिया में यूनिवर्सिटी की टीम के सदस्य थे. उस चैंपियनशिप में यूनिवर्सिटी टीम तृतीय स्थान हासिल कर विजेता रही है.
खिलाड़ियों पर विवि को गर्व: नीतेश कुमार बेस्ट डिफेंडर घोषित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के दोनों ही विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय और भिवानी का नाम रोशन किया है. कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी ने विद्यार्थियों द्वारा अपनी प्रतिभा का परचम लहराने पर खुशी जाहिर करते हुए इसे विश्वविद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि बताया.