दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में तीन दिवसीय नेशनल मार्शल आर्ट चैंपियनशिप 2024 का समापन, एक्टर विद्युत जामवाल ने की शिरकत - Martial Arts Championship 2024 - MARTIAL ARTS CHAMPIONSHIP 2024

Martial Arts Championship 2024: 9 अगस्त 2024 से शुरू हुई नेशनल मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप 2024 का रविवार को समापन हो गया. इस मौके पर बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल ने शिरकत की. उन्होंने प्रतिभागियों की जमकर तारीफ की.

एक्टर विद्युत ने प्रतियोगियों का हौसला बढ़ाया
एक्टर विद्युत ने प्रतियोगियों का हौसला बढ़ाया (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 12, 2024, 8:29 AM IST

Updated : Aug 12, 2024, 9:32 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में यूनाइटेड वर्ल्ड मार्शल आर्ट फेडरेशन की ओर से तीन दिवसीय प्रतियोगिता 'नेशनल मार्शल आर्ट चैंपियनशिप 2024' का रविवार को समापन हो गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीवुड कलाकार विद्युत जामवाल ने शिरकत की और प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया. 9 अगस्त से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में देशभर के 1000 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इस साल की चैंपियनशिप का लक्ष्य, एथलीटों को अपनी ताकत दिखाने, साथियों से जुड़ने और जश्न मनाने के लिए एक विश्वस्तरीय मंच प्रदान रहा.

एक्टर विद्युत जामवाल ने प्रतियोगियों की जमकर तारीफ की (SOURCE: ETV BHARAT)

इस प्रतियोगिता में मार्शल आर्ट के विभिन्न रूपों के प्रति उनका जुनून देखा गया. इस चैंपियनशिप में 16 राज्यों के 1000 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए, जिन्होंने 240 से अधिक श्रेणियां और 17 विभिन्न विषयों में प्रतिस्पर्धा की. इस स्पर्धा में एथलीट कराटे, गतका, ताइक्वांडो, क्योंसिंकाई, कुबूदो, किकबॉक्सिंग जैसी विधाओं में लोगों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया. यह कार्यक्रम शुक्रवार 9 अगस्त से शुरू किया गया था.

नेशनल मार्शल आर्ट चैंपियनशिप 2024 का समापन (SOURCE: ETV BHARAT)

ये भी पढ़ें-विनेश फोगाट के डिसक्वालीफिकेशन पर बड़ा अपडेट, जानें कब आएगा CAS का फैसला ?

कार्यक्रम के समापन के बाद भारतीय अभिनेता विद्युत जामवाल ने कहा कि, वाकई छोटे-छोटे बच्चों ने दिल जीत लिया. भारत के अंदर प्रतिभाओं की कमी नहीं है. यहां हर एक बच्चे ने अपनी प्रतिभा दिखाई. उन्होंने कहा कि मार्शल आर्ट कोई नई आर्ट नहीं है. यह भारत की संस्कृति से जुड़ी हुई है. वहीं विनेश फोगाट पर उन्होंने कहा कि वो देश की बेटी हैं और वो हमारे लिए किसी मेडल से कम नहीं है.

ये भी पढ़ें-मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में पदयात्रा का किया ऐलान, पार्टी के सभी विधायकों की बैठक कल

Last Updated : Aug 12, 2024, 9:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details