हजारीबागःसिविल कोर्ट परिसर स्थित न्याय सदन में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया. झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार आयोजित नेशनल लोक अदालत में सुलह के आधार पर कुल 31 हजार 880 मामलों का निष्पादन किया गया. जिसमें कुल 93 करोड़, 96 लाख, 36 हजार, 660 रुपए की राशि पर सहमति बनी.
37 हजार 429 मामलों में हुई सुनवाई
नेशनल लोक अदालत में कुल 37 हजार 429 मामलों को सुलह समझौता के लिए रखा गया था. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले आयोजित इस नेशनल लोक अदालत की अगुवाई प्रधान जिला जज सत्य प्रकाश सिन्हा ने किया. इस मौके पर हजारीबाग बार संघ अध्यक्ष राजकुमार, महासचिव सुमन कुमार सिंह, जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम एसपी सिंह समेत सभी न्यायिक पदाधिकारियों, वकीलों और पक्षकारों ने वैकल्पिक विवाद समाधान के तहत इसे अपनाने की सभी से अपील की.
इन विभागों से संबंधित इतने मामले लोक अदालत में आए
इस दौरान बैंक रिकवरी के 6382 मामले, सुलहनीय आपराधिक 140 मामले, बिजली के 384 मामले, भू-अर्जन के 1,117 मामले, मोटर वाहन दुर्घटना दावा से संबंधित 22 मामले, वैवाहिक विवाद से संबंधित 29 मामले, सिविल प्रकृति के 43 मामले, पानी बिल और अन्य टैक्स से संबंधित 5396 मामले, चेक बाउंस के 135 मामले, वित्त से संबंधित 7104 मामले और अन्य 11128 मामलों का निपटारा पक्षकारों की आपसी सहमति से किया गया.