कुल्लू:हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली में इन दिनों राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल जारी है. मनाली में 20 जनवरी से लेकर 24 जनवरी तक विंटर कार्निवल मनाया जा रहा है. राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल में अलग-अलग राज्यों के साथ हिमाचल व प्रदेश के जिलों की संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है. वहीं, विंटर कार्निवल में विंटर क्वीन प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. हिमाचल प्रदेश सहित दूसरे राज्यों में हुए विंटर क्वीन के ऑडिशन में 20 प्रतिभागियों का चयन विंटर क्वीन प्रतियोगिता के लिए किया गया है.
विंटर क्वीन प्रतियोगिता में जलवे बिखेरेंगी हसीनाएं (ETV Bharat)
मनाली में दिखेंगे हुस्न के जलवे
मनाली में राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल के तीसरे दिन यानी आज माइनस तापमान में सभी प्रतिभागी मनु रंगशाला में अपने हुस्न के जलवे बिखेरेंगी. विंटर क्वीन प्रतियोगिता में भाग लेने आई युवतियों ने बताया कि वो इस प्रतियोगिता को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि ये मुकाबला काफी मुश्किल होने वाला है, क्योंकि जितने भी प्रतिभागी इसमें भाग लेने के लिए आए हैं, वो सभी लोग काफी प्रतिभावान हैं. सभी ने इसे लेकर काफी मेहनत की है. इसके अलावा प्रतियोगिता माइनस तापमान में होने जा रही है, जिसके चलते प्रतिभागियों के लिए ये प्रतियोगिता काफी चुनौती भरी रहेगी.
विंटर क्वीन प्रतियोगिता 2025 (ETV Bharat)
इस दौरान विंटर क्वीन ग्रूमर एवं कोरियोग्राफर दिव्यांगना मेहता ने बताया, "हिमाचल प्रदेश सहित चंडीगढ़ में विंटर क्वीन ऑडिशन किये गए थे. जिसमें से 20 युवतियों को विंटर क्वीन प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है. ऐसे में यह प्रतिभागी विंटर कार्निवल के तीसरे दिन बुधवार को मनु रंगशाला में माइनस तापमान के बीच अपने हुस्न के जलवे बिखेरेंगे."