कोरबा : कोरबा जिले में आयोजित 67वीं नेशनल स्कूल गेम्स 2023-24 का आगाज हो चुका है. बालक-बालिका 14 और 19 वर्ष आयु वर्ग के बेसबॉल मैच आयोजित किए जा रहे हैं. उद्घाटन समारोह के बाद सोमवार से प्रतियोगिता शुरू हुई है.जिसमें अंडर 14 और 19 बालक वर्ग में छत्तीसगढ़ ने अपने मैच जीते हैं. 14 वर्ष के बालक और बालिका वर्ग के मैचों में हरियाणा और तमिलनाडु के बीच मैच खेला गया, जिसमें हरियाणा ने तमिलनाडु को हराया. जबकि गुजरात और मध्यप्रदेश के बीच खेले गए मैच में मध्यप्रदेश की टीम विजयी रही.
सीबीएसई ने भी जीते अपने मैच : आंध्रप्रदेश और सीबीएसई टीम के मध्य खेले गए मैच में सीबीएसई की टीम विजेता रही. इसी तरह छत्तीसगढ़ और चंडीगढ़ के मध्य खेले गए बेसबॉल मैच में छत्तीसगढ़ की टीम विजयी रही.मध्यप्रदेश और तेलंगाना के बीच खेले गए मैच में मध्यप्रदेश की टीम ने जीत हासिल की. जम्मू-कश्मीर और सीबीएसई के बीच खेले गए मैच में सीबीएसई की टीम विजयी रही. वहीं दिल्ली और चंडीगढ़ के बीच हुए मैच में दिल्ली की टीम जीती.वहीं हरियाणा की टीम ने भी अपना मैच जीता.
अंडर 14 बालिका वर्ग की प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश और आंध्रप्रदेश के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें मध्यप्रदेश की टीम ने जीत हासिल की. दिल्ली और महाराष्ट्र के बीच खेले गए मैच में दिल्ली की टीम ने जीत हासिल की. छत्तीसगढ़ और गुजरात के बीच हुए मैच में छत्तीसगढ़ की टीम के नाम मैच रहा. चंडीगढ़ और तमिलनाडु के मध्य हुए मैच में चंडीगढ़ , दिल्ली जम्मू-कश्मीर के बीच खेले गए मैच में दिल्ली की टीम विजेता बनीं .