रायपुर: प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 से सम्मानित कोंडागांव की राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी हेमबती नाग ने सीएम से मुलाकात की. हेमबती ने सीएम से वादा किया कि वो ओलंपिक में मेडल जीतने का सपना जरुर पूरा करेगी. सीएम साय ने भी हेमबती को आशीर्वाद देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों पर हमें नाज है. कोंडागांव की बिटिया हेमबती को उनकी उपलब्धियों के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के हाथों "प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024" से सम्मानित किया गया है.
नेशनल जूडो खिलाड़ी का सीएम से वादा, ओलंपिक में मेडल जीतकर नाम करेंगी रोशन - NATIONAL JUDO PLAYER HEMBATI
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा हर संभव कोशिश करेगी. मेडल लाने के लिए हेमबती का हौसला भी बढ़ाया.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 30, 2024, 7:21 PM IST
जूडो खिलाड़ी हेमबती सीएम से मिली: हेमबती नाग ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान अपनी उपलब्धियों के बारे विस्तार से बताया. सीएम ने हेमबती का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आपकी मेहनत पर हम सभी को नाज है. आप इसी तरह से आगे बढ़ते रहिए. लगातार अभ्यास के जरिए खेल की दुनिया में अपना और प्रदेश का नाम रोशन करिए. सीएम ने कहा कि हम खेलों और खिलाड़ियों के लिए लगातार काम कर रहे हैं. जो भी सुविधाएं उनको चाहिए हम देंगे.
सीएम ने बढ़ाया हौसला: मुख्यमंत्री ने हेमबती को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उन्होंने खेलो इंडिया नेशनल गेम्स और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाते हुए अनेक पदक जीते और प्रदेश को गौरवान्वित किया है. सीएम ने हेमबती नाग को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद भी दिया. इस मौके पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, वन केदार कश्यप, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन भी मौजूद रहे.