गोरखपुर : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री, राज्यसभा सांसद और कर्नाटक लोकसभा चुनाव के प्रभारी, डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा है कि, लोकसभा चुनाव 2024 में इस बार उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सभी सीटें जीतने जा रही है. तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव की सभी 10 की 10 सीटें बीजेपी जीतेगी. जिसमें यादव परिवार से भी जुड़ी हुई सीट भी शामिल है.
उन्होंने कहा कि बड़ी शर्मिंदगी होती है राजनीति के इस भयावह दौर को देखकर. जहां सामाजिक न्याय के नाम पर समाज के बड़े-बड़े हिस्सों को यह परिवार जोड़ता है लेकिन, जब मौके की बात आती है तो उसे अपने परिवार में ले जाकर समाहित कर देता है. जनता ने तय कर लिया है कि मैडम की लोकसभा (मैनपुरी) सीट से लेकर सभी सीटों को, भारतीय जनता पार्टी जीतने जा रही है. डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल का इशारों-इशारों में यह कहना समाजवादी पार्टी की तरफ था. वह मैनपुरी से लेकर कन्नौज तक की सीट को भी भारतीय जनता पार्टी के खाते में जीत लेने का भरोसा जाता रहे थे. राष्ट्रीय महामंत्री मंगलवार को गोरखपुर में थे. वह कर्नाटक से यहां बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करने पहुंचे थे और मीडिया से बात कर रहे थे.