अयोध्या :कांग्रेस की ओर से संविधान बचाओ संकल्प सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इसमें शामिल होने कांग्रेस के नेता अयोध्या पहुंचे. बुधवार को कांग्रेस के महासचिव अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सबसे पहले राम मंदिर में दर्शन पूजन किया और फिर हनुमान गढ़ी पर भी माथा टेका.
महासचिव अविनाश पांडे ने बताया कि पूर्णिमा के मौके पर प्रभु रामलला के दर्शन किए. उन्होंने कहा कि संविधान को बचाने का संकल्प लेने के लिए बुधवार को कांग्रेस का आठवां सम्मेलन है. पूरे प्रदेश में 10 सम्मेलन होंगे. उन्होंने कहा कि संविधान को बदलने का प्रयास बीजेपी की डबल इंजन की सरकार कर रही है, लेकिन हम संविधान को नहीं बदलने देंगे. इस न्याय की लड़ाई के लिए राहुल गांधी पूरे देश में संघर्ष कर रहे हैं. देशवासियों को संविधान की सुरक्षा प्राप्त होती रहे, देश में भाईचारा और अमन कायम हो, इसके लिए प्रार्थना की है. चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग सरकार के हाथ की कठपुतली बना है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. मिल्कीपुर के उपचुनाव की घोषणा भी अन्य चुनाव के साथ होनी चाहिए थी, लेकिन बीजेपी डरी हुई है. वह जनता का रुख जानती है और अब वह हार से बचने का प्रयास कर रही है. जनता तैयार है जब कभी भी चुनाव की घोषणा होगी तो जनता जवाब देगी. उन्होंने बताया कि 9 नहीं 10 सीट पर इंडिया गठबंधन चुनाव लड़ेगी और सभी 10 सीटों के चुनाव में बीजेपी पर भारी पड़ेंगे.