दुर्ग भिलाई:भिलाई इस्पात संयंत्र में हर साल की तरह इस साल भी 14 अप्रैल को अग्निशमन के वीरों को श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही यहां राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस और संविधान निर्माता डॉ भीमराव आम्बेडकर की जयंती मनाई गई. भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्निशमन केन्द्र परिसर में सुबह 8 बजे से ही राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान सेल के सीईओ अनिर्बन दास गुप्ता मौजूद रहे.
शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि:राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस के मौके पर भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्निशमन दस्ते ने अग्निशमन के वीर जवानों को सलामी देते हुए शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. वहीं, परेड कमांडर की ओर से मुख्य अतिथि को रिपोर्ट किया गया. मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया और शहीद हुए अग्निवीरों को मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान तेज सायरन की आवाज में लाल रंग की फायर ब्रिगेड वाहन सड़क पर दौड़ती नजर आई. लोग लाल रंग के वाहन को देख सड़क के किनारे आ गए. इसके साथ ही विभिन्न प्रकार के अग्निशमन यंत्रों को जवानों ने प्रदर्शन करते हुए बताया कि जवान आग लगने पर किस तरह बचाव करते हैं.