वाराणसी: धर्म और आध्यात्मिक नगरी काशी में आज से 26 अप्रैल तक नेशनल लेवल के कुश्ती प्रतियोगिता की शुरुआत काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एमफी थियेटर ग्राउंड में होने जा रही है. कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह के तमाम विवादों के खत्म होने और उनकी नियुक्ति फिर से बाहर होने के बाद उत्तर प्रदेश में नेशनल लेवल के टूर्नामेंट का यह पहला मौका होगा, जब खिड़की लंबे वक्त से विवादों में चल रहे कुश्ती को एक बार फिर से सब कुछ भूल कर आगे बढ़ाने की जगत में जुटेंगे. 25 राज्यों के 500 से ज्यादा पहलवान अखाड़े में अपना दमखम दिखाएंगे. जिसमें अलग-अलग दिन अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.
यूपी में पहली बार होने जा रहा कुश्ती का नेशनल फेडरेशन कप, 25 राज्यों के पहलवान दिखाएंगे दम - Wrestling National Federation Cup
यूपी में पहली बार नेशनल लेवल के फेडरेशन सीनियर कप का आयोजन वाराणसी में होने जा रहा है. 24 से 26 अप्रैल तक चलने वाले इसे टूर्नामेंट को लेकर तैयारियां लगभग पूरी चुकी हैं. 25 राज्यो के 500 से ज्यादा पुरुष महिला पहलवान अपना दम दिखाएंगे.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Apr 24, 2024, 9:29 AM IST
आ चुके खिलाडियों के नाम
अर्जुन आवार्डी
कृपा शंकर पटैल
चन्द्र वीजय एवं अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी
रेशमा
प्रवीण पटीला
संदीप
फ्रीडम यादव
पुष्पा यादव
नीलम
टूर्नामेंट हाइलाइट्स:24 से 26 अप्रैल तक चलेगा फेडरेशन कप. वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित एम्फीथिएटर में टूनामेंट का आयोजन होगा. इसमें
350 पुरुष, 150 महिला पहलवान समेत 100 कोच और रेफरी लेंगे हिस्सा. 25 राज्यों से करीब साढे 500 से ज्यादा खिलाड़ियों की हिस्सेदारी होगी. आयोजन में नेशनल स्टेट लेवल के खिलाड़ियों के अलावा रेलवे, यूनिवर्सिटी, बैंक और अलग-अलग विभागों से भी खिलाड़ियों की हिस्सेदारी होगी.