उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में पहली बार होने जा रहा कुश्ती का नेशनल फेडरेशन कप, 25 राज्यों के पहलवान दिखाएंगे दम - Wrestling National Federation Cup

यूपी में पहली बार नेशनल लेवल के फेडरेशन सीनियर कप का आयोजन वाराणसी में होने जा रहा है. 24 से 26 अप्रैल तक चलने वाले इसे टूर्नामेंट को लेकर तैयारियां लगभग पूरी चुकी हैं. 25 राज्यो के 500 से ज्यादा पुरुष महिला पहलवान अपना दम दिखाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 24, 2024, 9:29 AM IST

खिलाड़ी और उनके कोच ने दी जानकारी

वाराणसी: धर्म और आध्यात्मिक नगरी काशी में आज से 26 अप्रैल तक नेशनल लेवल के कुश्ती प्रतियोगिता की शुरुआत काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एमफी थियेटर ग्राउंड में होने जा रही है. कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह के तमाम विवादों के खत्म होने और उनकी नियुक्ति फिर से बाहर होने के बाद उत्तर प्रदेश में नेशनल लेवल के टूर्नामेंट का यह पहला मौका होगा, जब खिड़की लंबे वक्त से विवादों में चल रहे कुश्ती को एक बार फिर से सब कुछ भूल कर आगे बढ़ाने की जगत में जुटेंगे. 25 राज्यों के 500 से ज्यादा पहलवान अखाड़े में अपना दमखम दिखाएंगे. जिसमें अलग-अलग दिन अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.

DFNDFNDFNDND
यह टूर्नामेंट महाराज विभूति नारायण सिंह इंडोर स्टेडियम (एमफी थियेटर) बीएचयू में 24 से 26 अप्रैल तक होगा उद्घाटन. 24 अप्रैल बुधवार को सुबह 11 बजे औघड़ गुरुपद संभव राम के हाथों होगा. पहले दिन 24 अप्रैल को फ्री स्टाइल कुश्ती स्पर्धा होगी. जबकि, दूसरे दिन 25 अप्रैल को महिला पहलवानों की प्रतियोगिता होगी. अंतिम दिन 26 अप्रैल को ग्रीको रोमन कुश्ती में पहलवान दमखम दिखाएंगे.
DFNDFNDF
इस नेशनल लेवल के टूर्नामेंट से पहले तैयारी को पूरा करने में मंगलवार को संजय सिंह और उनके टीम के सदस्य पूरा दिन लगा रहे है. 25 राज्यों से आने वाले लगभग 450 खिलाड़ियों के साथ 100 कोच नेशनल इंटरनेशनल लेवल के रेफरी और टेक्निकल टीम के सबसे ज्यादा लोगों की पूरी टीम को बनारस के अलग-अलग होटल में रुकवाने के लिए 250 से ज्यादा कमरे बुक किए गए हैं. लगभग, डेढ़ दर्जन होटलों में कमरों की बुकिंग कराई गई है. इसके अलावा वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय समेत अन्य गेस्ट हाउस में भी खिलाड़ियों के रुकने, उनके खाने-पीने के प्रबंध के लिए एक अलग से टीम को तैनात किया गया है, जो किसी भी तरह की कमी ना रहे, इसके लिए निगरानी कर रही है.
DFNDFNDF
DFNDFNNDFNDFNDFNDFNDF
वजन किलो ग्राम में:57, 61, 65, 70, 74, 79, 86, 92, 97,125, 150 के ऊपर कुश्ती, जिनमें सभी राज्यों के खिलाडी प्रतिभाग लेंगे. मोनिका खेरा चेयर पर्सन इण्टरनेशनल कंप्लेन कमेटी होंगी. 2 मैट पर कुश्ती होगी. बी एन प्रसूद टेकिनल डायरेक्टर होंगे. 6 सदस्यीय (डोपिंग एजेन्सी) भी पुरे टूर्नामेंट में निगरानी को होंगे. वाराणसी में पहली नेशनल कप यूपी में फैड्रेशन कप हो रहा है.

इसे भी पढ़े-कुश्ती नेशनल फेडरेशन कप: 25 राज्यों के 500 पहलवान अखाड़े में कल से दिखाएंगे दमखम - Wrestling National Federation Cup

आ चुके खिलाडियों के नाम
अर्जुन आवार्डी
कृपा शंकर पटैल
चन्द्र वीजय एवं अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी
रेशमा
प्रवीण पटीला
संदीप
फ्रीडम यादव
पुष्पा यादव
नीलम
टूर्नामेंट हाइलाइट्स:24 से 26 अप्रैल तक चलेगा फेडरेशन कप. वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित एम्फीथिएटर में टूनामेंट का आयोजन होगा. इसमें
350 पुरुष, 150 महिला पहलवान समेत 100 कोच और रेफरी लेंगे हिस्सा. 25 राज्यों से करीब साढे 500 से ज्यादा खिलाड़ियों की हिस्सेदारी होगी. आयोजन में नेशनल स्टेट लेवल के खिलाड़ियों के अलावा रेलवे, यूनिवर्सिटी, बैंक और अलग-अलग विभागों से भी खिलाड़ियों की हिस्सेदारी होगी.

यह भी पढ़े-पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में आज गरजेंगे अमित शाह, केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भी करेंगे - PM Modi Election Office Inaugration

ABOUT THE AUTHOR

...view details