योग का खुमार! मध्य प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी पर योग साधना, पर्यटकों ने दिखाया जोश - Yoga on MP Highest Mountain - YOGA ON MP HIGHEST MOUNTAIN
योग दिवस पर हिल स्टेशन पचमढ़ी घूमने आए पर्यटकों ने साहस का परिचय दिया. पर्यटकों ने प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी धूपगढ़ पर सामूहिक योग किया. शिखर पर योगासन करके पर्यटक फूले नहीं समाए.
मध्य प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी धूपगढ़ पर योगासन (Etv Bharat)
नर्मदापुरम। 21 जून को पूरे भारत में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. पूरे मध्य प्रदेश से योग के नजारे सामने आ रहे हैं. बच्चों से लेकर बूढ़ों तक में योग का क्रेज देखा जा रहा है. इधर मध्य प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी धूपगढ़ पर दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस अवसर पर हिल स्टेशन पचमढ़ी पहुंचे पर्यटकों ने भी योगासन कर कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई. धूपगढ़ पर योग करते हुए वीडियो भी सामने आया है.
मध्य प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी पर योग साधना (ETV BHARAT)
योग कार्यक्रम में शामिल हुए सैंकड़ों पर्यटक
प्रदेश की सबसे ऊंची (1352 मीटर ऊंची) चोटी धूपगढ़ में भी दसवें योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिला प्रशासन के निर्देश पर आयुष विभाग ने योग कार्यक्रम का आयोजन किया है. कार्यक्रम में सैंकड़ों की संख्या में पर्यटक शामिल हुए और योगासन किया. गुजरात से पहुंची पर्यटक ने बताया कि ''वह धूपगढ़ घूमने पहुंची थी. इस दौरान यहां पता चला की आज धूपगढ़ पर योग डे पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है. प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी पर योग करके बहुत आनंद आया.''
विदिशा में मंत्री विश्वास सारंग ने किया योगासन (ETV BHARAT)
विदिशा में मंत्री सारंग ने किया योग
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पूरे देश और प्रदेश में एक साथ योगासन किया गया. इस मौके पर विदिशा में जिला स्तरीय आयोजन खेल स्टेडियम में हुआ. बारिश की वजह से खुले मैदान की जगह यहां के हाल में योग अभ्यास कराया गया. आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में सहकारिता एवं खेल युवक कल्याण विभाग मंत्री विश्वास सारंग शामिल हुए. मंत्री ने विदिशा विधायक मुकेश टंडन, कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य, एसपी दीपक शुक्ला सहित अन्य अधिकारियों के साथ योगा किया. विभिन्न खेलों से जुड़े खिलाड़ी, कोच और विद्यार्थी भी शामिल रहे. विश्वास सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग को पूरी दुनिया में पहचाने जाने लगा है. Minister Vishwas Sarang yoga in Vidisha