नर्मदापुरम:मध्य प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में लगातार भारी बारिश का दौर देखने मिल रहा है. तेज बारिश के चलते प्रदेश के कई नदी-नालों के साथ डैम भी लबालब हो चुके हैं. लिहाजा एक-एक कर डैम के गेटों को खोला गया. वहीं नर्मदापुरम में भारी बारिश के चलते मंगलवार को तवा डैम के 13 गेटों में से पांच गेट चार-चार फीट पर खोल दिए गए हैं. जिले के सबसे बड़े तवा डैम के गेट सीजन में छठवीं बार खोले गए हैं.
तवा डैम के खोले गए 5 गेट
तवा डैम के एसडीओ एनपी प्रजापति के अनुसार 'सोमवार की रात 9:00 से 10:00 के करीब तवा डैम के 3 गेटों को 5 फीट तक खोला गया था. लगातार डैम में पानी बढ़ने की वजह से बाद में 2 गेटों को और खोलना पड़ा. डैम के पांच गेटों से 34 क्यूसेक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है. वर्तमान में तवा डैम का जलस्तर 1162.70 पर है. वहीं करीब एक हफ्ते से शहर में बारिश नहीं होने से लोगों के हाल बेहाल थे. भीषण गर्मी और उमस से लोग अच्छे खासे परेशान देखे गए. फिर अचानक रात को मौसम का मिजाज बदला और तेज बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई.
यहां पढ़ें... |