मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारी बारिश से छलकने लगा तवा डैम, खोलने पड़े 5 गेट, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट - Tawa Dam 5 Gates Open - TAWA DAM 5 GATES OPEN

नर्मदापुरम में हुई तेज बारिश के चलते तवा गेट के 5 और गेट खोल दिए गए हैं. पांचों गेट से 34 क्यूसेक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है. बता दें इस बार बारिश में तवा डैम के गेट छठवीं बार खोले गए हैं.

TAWA DAM 5 GATES OPEN
भारी बारिश से छलकने लगा तवा डैम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 20, 2024, 10:48 AM IST

Updated : Aug 20, 2024, 12:29 PM IST

नर्मदापुरम:मध्य प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में लगातार भारी बारिश का दौर देखने मिल रहा है. तेज बारिश के चलते प्रदेश के कई नदी-नालों के साथ डैम भी लबालब हो चुके हैं. लिहाजा एक-एक कर डैम के गेटों को खोला गया. वहीं नर्मदापुरम में भारी बारिश के चलते मंगलवार को तवा डैम के 13 गेटों में से पांच गेट चार-चार फीट पर खोल दिए गए हैं. जिले के सबसे बड़े तवा डैम के गेट सीजन में छठवीं बार खोले गए हैं.

भारी बारिश से छलकने लगा तवा डैम (ETV Bharat)

तवा डैम के खोले गए 5 गेट

तवा डैम के एसडीओ एनपी प्रजापति के अनुसार 'सोमवार की रात 9:00 से 10:00 के करीब तवा डैम के 3 गेटों को 5 फीट तक खोला गया था. लगातार डैम में पानी बढ़ने की वजह से बाद में 2 गेटों को और खोलना पड़ा. डैम के पांच गेटों से 34 क्यूसेक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है. वर्तमान में तवा डैम का जलस्तर 1162.70 पर है. वहीं करीब एक हफ्ते से शहर में बारिश नहीं होने से लोगों के हाल बेहाल थे. भीषण गर्मी और उमस से लोग अच्छे खासे परेशान देखे गए. फिर अचानक रात को मौसम का मिजाज बदला और तेज बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई.

नर्मदा नदी में छोड़ा गया पानी (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

मध्य प्रदेश में लबालब हुए बांध, तवा, भदभदा और कलियासोत डैम के खुले गेट, बारिश का अलर्ट

बरगी डैम के खुले 7 गेट, 10 लाख लीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से निकला पानी, नर्मदा किनारे अलर्ट

जून माह में इटारसी में हुई 870.6 MM बारिश

रात में हुई बारिश से जहां एक और गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली है. वहीं दूसरी ओर मौसम भी खुशनुमा हो गया है. पिछले 24 घंटे में इटारसी शहर में 5.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. जून माह से अब तक इटारसी में 870.6 mm दर्ज की गई है. सोमवार को दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं रात का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

Last Updated : Aug 20, 2024, 12:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details