नर्मदापुरम: सिवनी मालवा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम नंदरवाड़ा में अंतिम संस्कार के लिए ग्रामीणों को नदी में से होकर गुजरना पड़ता है. बारिश के कारण इन दिनों नदी उफान पर चल रही है. ऐसे में सोमवार को जान जोखिम में डालकर शव को लेकर नदी को पार करना पड़ा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जान पर खेलकर नदी पार कर रहे लोग
बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी अंतिम संस्कार के लिए शव यात्रा निकालने को लेकर बनती है. बता दें कि नदी के दूसरे छोर पर ग्राम नंदरवाड़ा में मुक्तिधाम बना है. नंदरवाड़ा के सांटया मउ निवासी राधेश्याम कुशवाहा 65 वर्ष की रविवार की रात्रि को निधन हो गया. सोमवार को अंतिम संस्कार के लिए शव को लेकर नदी में से ही निकलना पड़ा. नदी चढ़ी हुई थी, जिसके चलते लोगों को जोखिम उठाना पड़ा. मृतक के शव को हाथ में लेकर लोग आगे चल रहे थे. किसी के हाथ में लकड़ी, तो किसी के हाथ में अंतिम संस्कार की सामग्री थी. ऐसे में शव यात्रा में चल रहे लोगों के साथ कोई हादसा हो जाए, तो कई लोग जान गंवा भी सकते थे.
यहां पढ़ें... |