दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जबरन वसूली मामले में नरेश बालियान की पुलिस हिरासत बढ़ी, जमानत याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी - NARESH BALYAN EXTORTION CASE

-जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार दिल्ली के उत्तम नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान की पुलिस हिरासत बढ़ी.

आम आदमी पार्टी विधायक नरेश बालियान
आम आदमी पार्टी विधायक नरेश बालियान (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 3, 2024, 7:45 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने वसूली मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान की पुलिस हिरासत एक और दिन के लिए बढ़ा दिया है. साथ ही कोर्ट ने बालियान की ओर से दायर जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को 4 दिसंबर को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.

दरअसल, आज नरेश बालियान की पुलिस हिरासत खत्म हो रही थी, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. दिल्ली पुलिस ने दो दिनों की हिरासत की मांग की थी. वहीं, आज नरेश बालियान की ओर से जमानत याचिका दायर किया गया है. बालियान की ओर से पेश वकील ने कहा कि वह खुद पीड़ित हैं. उन्होंने तीन बार शिकायत भी दर्ज कराई और अपनी शिकायत में पूरी जानकारी दी थी. पुलिस ने शिकायत पर कुछ भी नहीं किया और अचानक गिरफ्तार कर लिया. वह अब भी जांच में पूरा सहयोग करने को तैयार हैं. जब भी पुलिस बुलाएगी वो पेश होने को तैयार हैं.

दिल्ली पुलिस ने नरेश बालियान को 30 नवंबर को गिरफ्तार किया था. 1 दिसंबर को कोर्ट ने आज तक की पुलिस हिरासत में भेजा था. इससे पहले बीजेपी ने नरेश बालियान का एक ऑडिया क्लिप जारी किया था, जिसमें बालियान और कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के बीच कथित बातचीत थी. इस ऑडियो क्लिप को शेयर करते हुए बीजेपी ने बालियान पर वसूली का आरोप लगाया था. इसी ऑडियो के आधार पर क्राइम ब्रांच ने बालियान को पूछताछ के लिए बुलाया था और करीब तीन घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, नरेश बालियान और गैंगस्टर के बीच बातचीत का ये मामला 2023 का है. इसे लेकर 2023 में एफआईआर दर्ज करायी गई थी. कपिल सांगवान एक कुख्यात गैंगस्टर है, जो फिलहाल ब्रिटेन में रह रहा है. कपिल सांगवान पिछले पांच वर्षों से ब्रिटेन में है. कपिल सांगवान और नरेश बालियान दोनों दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले हैं. कपिल सांगवान हरियाणा के नफे सिंह हत्याकांड का भी मास्टरमाइंड है. कपिल सांगवान पर बल्लू पहलवान और बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या का भी मास्टरमाइंड माना जाता है. बता दें कि नरेश बालियान 2015 से उत्तम नगर विधानसभा सीट से आप के विधायक हैं.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details