कानपुर: शहर के गुमटी गुरुद्वारा में मत्था टेक कर पीेएम मोदी देश भर के सिखों को एक सशक्त संदेश देंगे. पीएम मोदी के गुमटी गुरुद्वारा में मत्था टेकने को लेकर सिख समाज में असीम उत्साह है क्योंकि, पीएम मोदी पहली बार गुमटी गुरुद्वारा पहुंचेंगे. ऐसे में 52 गुरुद्वारों के प्रधानों ने बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की और सभी ने दावा किया कि पीएम नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे पीएम होंगे जो गुमटी गुरुद्वारा आएंगे.
दरअसल, शहर में गुमटी नंबर 5, कौशलपुरी, लाजपत नगर, संत नगर समेत आसपास के अन्य क्षेत्रों में अच्छी संख्या में सिख समाज के लोग रहते हैं. अपने बीच पीएम मोदी के आने की जानकारी मिलने से सभी बहुत अधिक खुश हैं. सभी का कहना है कि पीएम मोदी का उनके बीच आना हमेशा के लिए एक यादगार पल होगा. उप्र पंजाबी अकादमी के निवर्तमान उपाध्यक्ष गुरुविंदर सिंह छाबड़ा ने कहा, शहर में पहली बार कोई प्रधानमंत्री किसी गुरुद्वारे में आ रहे हैं और यहीं पर मत्था टेकने के बाद वह अपना रोड शो शुरू करेंगे.
रोड शो से 6 घंटे पहले बंद होगा झकरकटी बस अड्डा: शहर में चार मई को पीएम मोदी का रोड शो होगा. रोड शो को देखते हुए डीसीपी यातायात आरती सिंह ने बताया कि रोड शो से 6 घंटा पहले झकरकटी बस अड्डा बंद कर दिया जाएगा क्योंकि, चकेरी स्थित न्यू एयरपोर्ट से अगर पीएम की फ्लीट निकलेगी तो वह झकरकटी बस अड्डा चौराहा होते हुए ही गुमटी गुरुद्वारा पहुंचेगी. ऐसे में उस दिन यात्रियों को बसें बाकरगंज व सिग्नेचर सिटी बस अड्डा से मिलेंगी जबकि चार मई को सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक फजलगंज से संचालित होने वाली सभी प्राइवेट बसें फजलगंज से संचालित न होकर भौंती से संचालित होंगी. वहीं, चार मई को सिटी बसों का भी संचालन नहीं होगा.