उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी का कानपुर में रोड शो चार मई को, गुमटी गुरुद्वारा में मत्था टेकने वाले पहले पीएम बनेंगे - PM MODI IN KANPUR

पीएम मोदी का कानपुर में चार मई को रोड शो है. इस दौरान वह गुमटी गुरुद्वारा में भी मत्था टेकेंगे. ऐसा करने वाले वह पहले पीएम होंगे.

asdf
dasf

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 2, 2024, 10:08 AM IST

कानपुर: शहर के गुमटी गुरुद्वारा में मत्था टेक कर पीेएम मोदी देश भर के सिखों को एक सशक्त संदेश देंगे. पीएम मोदी के गुमटी गुरुद्वारा में मत्था टेकने को लेकर सिख समाज में असीम उत्साह है क्योंकि, पीएम मोदी पहली बार गुमटी गुरुद्वारा पहुंचेंगे. ऐसे में 52 गुरुद्वारों के प्रधानों ने बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की और सभी ने दावा किया कि पीएम नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे पीएम होंगे जो गुमटी गुरुद्वारा आएंगे.

sadf

दरअसल, शहर में गुमटी नंबर 5, कौशलपुरी, लाजपत नगर, संत नगर समेत आसपास के अन्य क्षेत्रों में अच्छी संख्या में सिख समाज के लोग रहते हैं. अपने बीच पीएम मोदी के आने की जानकारी मिलने से सभी बहुत अधिक खुश हैं. सभी का कहना है कि पीएम मोदी का उनके बीच आना हमेशा के लिए एक यादगार पल होगा. उप्र पंजाबी अकादमी के निवर्तमान उपाध्यक्ष गुरुविंदर सिंह छाबड़ा ने कहा, शहर में पहली बार कोई प्रधानमंत्री किसी गुरुद्वारे में आ रहे हैं और यहीं पर मत्था टेकने के बाद वह अपना रोड शो शुरू करेंगे.


रोड शो से 6 घंटे पहले बंद होगा झकरकटी बस अड्डा: शहर में चार मई को पीएम मोदी का रोड शो होगा. रोड शो को देखते हुए डीसीपी यातायात आरती सिंह ने बताया कि रोड शो से 6 घंटा पहले झकरकटी बस अड्डा बंद कर दिया जाएगा क्योंकि, चकेरी स्थित न्यू एयरपोर्ट से अगर पीएम की फ्लीट निकलेगी तो वह झकरकटी बस अड्डा चौराहा होते हुए ही गुमटी गुरुद्वारा पहुंचेगी. ऐसे में उस दिन यात्रियों को बसें बाकरगंज व सिग्नेचर सिटी बस अड्डा से मिलेंगी जबकि चार मई को सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक फजलगंज से संचालित होने वाली सभी प्राइवेट बसें फजलगंज से संचालित न होकर भौंती से संचालित होंगी. वहीं, चार मई को सिटी बसों का भी संचालन नहीं होगा.


गुमटी बाजार में आज से नहीं खड़े होंगे वाहन: पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने बताया कि चार मई को पीएम मोदी के रोड शो को देखते हुए गुमटी बाजार में गुरुवार से ही वाहन खड़े नहीं होंगे जबकि बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. रोड शो वाले पूरे रूट पर 100 ऐसे सीसीटीवी लगाए गए हैं जो नाइट विजन कैमरा क्वालिटी और वायस रिकार्डिंग फीचर से लैस होंगे.



एंबुलेंस के लिए डायवर्जन: महाराजपुर, नर्वल, चकेरी, जाजमऊ व उन्नाव की ओर से आना वाली एंबुलेंस बीमा चौराहा या जेके चौराहा से कैंट होते हुए वीआईपी रोड होकर जा सकती है.

  • घाटमपुर, सजेती, नौबस्ता, साढ़, बिधनू, सेन पश्चिम पारा, रेउना, बर्रा, गुजैनी, हनुमंत विहार, गोविंद नगर, किदवई नगर, जूही की ओर से आने वाली एंबुलेंस विजय नगर चौराहा से सब्जी मंडी से दाएं मरियमपुर चौराहा होते हुए पालीवाल तिराहे से आगे जा सकती है.
  • शहर में एंबुलेंस के लिए बनाया जाएगा ग्रीन कॉरिडोर, भीड़ में फंसने पर हेल्पलाइन नंबर- 9305104387 से ले सकेंगे मदद.

ये भी पढ़ेंः मेनका की 5 साल में बढ़ी 43 करोड़ संपत्ति, बैंक खातों में 16 करोड़ से ज्यादा जमा, नहीं है अपना वाहन

ये भी पढ़ेंः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किए रामलला के दर्शन, हनुमानगढ़ी में भी की पूजा-अर्चना

ABOUT THE AUTHOR

...view details