मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आज खजुराहो में पीएम मोदी, केन बेतवा जोड़ बुंदेलखंड से शुरु होगा देश का रिवर कनेक्ट प्रोजेक्ट - PM MODI VISIT KHAJURAHO

मध्य प्रदेश में 25 दिसंबर को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर देश के सबसे अहम प्रोजेक्ट की होगी शुरुआत. पीएम नरेंद्र मोदी बुंदेलखंड को देंगे पानी की सौगात.

PM MODI VISIT KHAJURAHO
सीआर पाटिल ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 24 hours ago

Updated : 12 hours ago

खजुराहो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार 25 दिसंबर को मध्य प्रदेश के खजुराहो दौरे पर रहेंगे. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर पीएम मोदी बुंदेलखंड को केन बेतवा लिंक परियोजना की सौगात देंगे. पीएम मोदी के आगमन को लेकर खजुराहो में बीते 15 दिनों से तैयारियां जारी हैं. साथ ही प्रशासनिक अधिकारी और तमाम मंत्री, विधायक से लेकर सीएम तक मौके पर पहुंच कर जायजा ले चुके हैं. वहीं सोमवार को केंदीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल, केंदीय मंत्री वीरेंद्र कुमार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, सहित कई मंत्री खजुराहो पहुंचे और व्यवस्थाएं देखी.

बुंदेलखंड को मिलेगी केन बेतवा लिंक की सौगात

पीएम मोदी बुंदेलखंड को केन बेतवा लिंक परियोजना की सौगात देने वाले हैं, जिससे बुंदेलखंड की दशा और दिशा बदल सकती है. उम्मीद है 25 दिसंबर को लगभग 2 लाख से अधिक लोगों के छतरपुर आने की संभावना है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 4000 का सुरक्षा बल तैनात किया गया है. साथ ही बुंदेलखंड और दूर से आने वाले बसों और गाड़ियों के लिए अलग से रूट प्लान किया गया है.

सीआर पाटिल ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा (ETV Bharat)

एमपी-यूपी को मिलेगी पेयजल की सुविधा

बता दें कि पीएम मोदी दोपहर करीब 12 बजे खजुराहो मेला ग्राउंड पहुंचेंगे. उनके स्वागत के लिए बमीठा से खजुराहो एयरपोर्ट और मेला ग्राउंड से बस्ती चौक तक की सड़कों को सजाया गया है. 44 हजार 605 करोड़ रु की केन बेतवा लिंक परियोजना से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के लगभग 11 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी. लाखों लोगों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध होगी. एमपी के 10 जिले और उत्तर प्रदेश के चार जिलों में पेयजल की व्यवस्था सुदृढ़ होगी. परियोजना में होने वाले व्यय का 90 प्रतिशत भार केंद्र सरकार उठाएगी. प्रदेश के ऊपर वित्तीय भार मात्र 10 प्रतिशत आएगा.

ये मंत्री होंगे शामिल

पीएम के दौरे से एक दिन पहले व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए केंदीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल, केंदीय मंत्री वीरेंद्र कुमार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, छतरपुर प्रभारी मंत्री इंदल सिंह कंसाना, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट सहित कई मंत्री खजुराहो पहुंचे. सभी व्यवस्थाओं को देखा. कहा जा रहा है कि खजुराहो के कार्यक्रम में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, मंत्री पहलाद पटेल, मंत्री राधा सिंह, मंत्री तुलसी सिलावट, मंत्री राकेश शुक्ला, मंत्री सी आर पाटिल, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मौजूद रहेंगे.

Last Updated : 12 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details