छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नारायणपुर पुलिस ने 3 नक्सलियों को किया गिरफ्तार, हथियार लूटने जवानों पर की थी फायरिंग - नारायणपुर में नक्सली गिरफ्तार

Narayanpur police arrests Naxalites नारयणपुर पुलिस ने सुरक्षाबलों पर हमला करने वाले नक्सलियों को पकड़ लिया है. उनके कब्जे से बंदूक और विस्फोटक भी बरामद हुआ है.

Narayanpur police arrests Naxalites
नारायणपुर में नक्सली गिरफ्तार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 8, 2024, 9:23 AM IST

नारायणपुर: तीन सशस्त्र नक्सलियों को नारायणपुर पुलिस ने पकड़ा है. तीनों नक्सली कुतूल एरिया कमेटी के सक्रिय सदस्य थे. डीआरजी और एसटीएफ ने ज्वाइंट ऑपरेशन करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया. पकड़े गए नक्सलियों के कब्जे से बंदूक और विस्फोटक सामग्री जब्त की है.

हथियार लूटने की नीयत से जवानों पर की फायरिंग: नारायणपुर पुलिस नक्सल विरोधी अभियान संचालित कर रही है. इसी के तहत 5 फरवरी को बेड़मामेटा जंगल में सर्चिंग के लिए गए जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. जिसके बाद नक्सली जंगल की आड़ में फरार हो गए. सर्चिंग के दौरान जवानों को जंगल में तीन संदिग्ध लोग मिले. उनसे पूछताछ और उनके सामान की तलाशी लेने के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए तीनों कुतूल एरिया कमेटी में सक्रिए नक्सली के रूप में पिछले कई सालों से काम कर रहे थे.

तीनों नक्सली भेजे गए जेल:नारायणपुर एएसपी हेमसागर सिदार ने बताया तीनों नक्सली रानू पोड़ियाम निवासी बेड़मामेटा 2. सुधराम मण्डावी निवासी कट्टाकाल और विजय पोडियाम निवासी बेड़मामेटा के रहने वाले हैं. उनके कब्जे से 3 भरमार बंदूक, डेटोनेटर, बैटरी, बिजली वायर और दैनिक उपयोग का सामान मिला है. नक्सलियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 120(बी), 307 , 25, 27 आर्म्स एक्ट , 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है.

छत्तीसगढ़ की आज बड़ी खबरें, बजट सत्र 2024 में ओपी चौधरी पेश करेंगे आर्थिक सर्वेक्षण, न्याय यात्रा का रायगढ़ प्रवेश, मौसम का रहेगा ऐसा हाल
बस्तरवासियों के लिए खुशखबरी, रायपुर-जगदलपुर-हैदराबाद के लिए इंडिगो की डेली फ्लाइट होगी शुरू
दंतेवाड़ा में नक्सल एनकाउंटर, मारा गया आठ लाख का इनामी नक्सली

ABOUT THE AUTHOR

...view details