राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नारायण गुर्जर हत्याकांड : दो नामजद आरोपी गिरफ्तार, हिस्ट्रीशीटर को पीट-पीटकर उतारा था मौत के घाट - Bhilwara Crime - BHILWARA CRIME

Narayan Gurjar Murder, हिस्ट्रीशीटर नारायण गुर्जर की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में भीलवाड़ा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को धर दबोचा है.

Bhilwara Crime
हिस्ट्रीशीटर नारायण गुर्जर हत्याकांड मामले में दो गिरफ्तार (ETV Bharat Bhilwara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 4, 2024, 8:24 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के मांरडल थाना क्षेत्र की कोलीखेड़ा गांव में पिछले दिनों हिस्ट्रीशीटर नारायण गुर्जर हत्याकांड के मामले में शनिवार को मांडल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दोनों नामजद मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

गौरतलब है कि भीलवाड़ा जिले के मांडल थाना क्षेत्र के कोलीखेड़ा गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर नारायण गुर्जर की पिछले दिनों उसके पुराने दोस्तों ने रंजिश के चलते हत्या कर दी थी. इस मामले में पूर्व में दो युवाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, लेकिन पुलिस द्वारा नामजद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने के मामले में हाल ही में दो दिन पूर्व भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट पर गुर्जर समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया था और गिरफ्तारी की मांग की थी. वहीं, इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक ने एसआईटी का गठन किया था और शनिवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें :हिस्ट्रीशीटर की हत्या के मामले में पुलिस को मिली सफलता, दो आरोपियों को दबोचा - Bhilwara History Sheeter Murder

मांडल थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने कहा कि थाना क्षेत्र की कोलीखेड़ा गांव के रहने वाले नारायण गुर्जर की 23 अप्रैल को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में नारायण गुर्जर के भाई ने रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिसके बाद हत्या का मामला दर्ज कर विशेष टीम का गठन किया गया. वहीं, शनिवार को टीम ने मंदसौर-नीमच हाईवे से नामजद दोनों आरोपियों मदन सिंह व राकेश सुथार को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पूछताछ की जा रही है कि आखिर हत्या क्यों की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details