दिल्ली

delhi

नंदू गैंग के शूटर ने की थी त‍िलक नगर में स‍िंगला स्‍वीट्स पर फायर‍िंग, वांटेड बदमाश अरेस्ट - TILAK NAGAR Sweets shop FIRING case

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 25, 2024, 7:28 PM IST

Tilak Nagar Singla Sweets shop Firing case: शुक्रवार रात त‍िलक नगर इलाके की मेन मार्केट स्‍थ‍ित स‍िंगला स्‍वीट्स की दुकान पर हुई फायरिंग मामले को दिल्ली पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है. क्राइम ब्रांच की टीम ने फायर‍िंग करने वाले एक आरोपी को एंकाउंटर के बाद ग‍िरफ्तार कर ल‍िया. बताया जा रहा है कि आरोपी कपिल सांगवान उर्फ ​​नंदू गैंग का सक्रिय सदस्य और उभरता हुआ शूटर है.

स‍िंगला स्‍वीट्स पर फायर‍िंग मामले में एन्‍काउंटर के बाद दबोचा गया वांटेड बदमाश
स‍िंगला स्‍वीट्स पर फायर‍िंग मामले में एन्‍काउंटर के बाद दबोचा गया वांटेड बदमाश (ETV BHARAT)

नई द‍िल्‍ली:द‍िल्‍ली पुल‍िस की क्राइम ब्रांच की वेस्‍टर्न रेंज ने त‍िलक नगर फायर‍िंग के बड़े मामले को सुलझाने का दावा क‍िया है. त‍िलक नगर इलाके की मेन मार्केट में स्‍थ‍ित स‍िंगला स्‍वीट्स की दुकान पर बदमाशों ने फायर‍िंग कर दी थी. इस फायर‍िंग में कोई हताहत नहीं हुआ था. गोल‍ियां दुकान के शीशों पर लगी थीं. मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने फायर‍िंग करने वाले एक आरोपी को एंकाउंटर के बाद ग‍िरफ्तार कर ल‍िया है. इसकी पहचान विशु उर्फ ​​क्रांति (25), ककरोला गांव (द‍िल्‍ली) के रूप में की गई. आरोपी कपिल सांगवान उर्फ ​​नंदू गैंग का सक्रिय सदस्य और उभरता हुआ शूटर है.

क्राइम ब्रांच के एड‍िशनल सीपी संजय भाट‍िया ने बताया क‍ि आरोपी विशु उर्फ ​​क्रांति ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की थी, लेक‍िन उसको पुल‍िस टीम ने पूरी बहादुरी के साथ काबू करने में सफलता हास‍िल की. पुल‍िस टीम ने उसको गेट नंबर के पास शिक्षा भारती स्कूल से मलेरिया इंस्टीट्यूट रोड की ऑपोज‍िट साइड से 1,2 डीडीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स द्वारका से गिरफ्तार क‍िया है. त‍िलक नगर फायर‍िंग के बाद आरोपी को पकड़ने के ल‍िए अपराध शाखा/पश्चिमी रेंज-द्वितीय के डीसीपी सतीश कुमार की देखरेख में टीम गठ‍ित की गई.

एड‍िशनल सीपी भाट‍िया के मुताब‍िक, टीम को गुप्त सूचना म‍िली थी क‍ि सिंगला स्वीट्स सनसनीखेज फायरिंग मामले का आरोपी अवैध हथियार एवं गोला बारूद के साथ द्वारका इलाके में आएगा. मामले की गंभीरता को भांपते हुए टीम ने आरोपी को पकड़ने के ल‍िए पूरा जाल बिछाया और पुलिस से घिरने पर आरोपी ने पुलिस पार्टी पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं. पुल‍िस टीम ने उसको बहादुरी से काबू में कर लिया. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसके पास से 1 अवैध अत्याधुनिक स्वचालित पिस्तौल और 4 खाली कारतूस बरामद क‍िए हैं.

ये भी पढ़ें:दिल्ली में B कंपनी का आतंक, दहशत फैलाकर व्यवसायियों से मांग रहे करोड़ों की फिरौती

आरोपी के ख‍िलाफ 25 अगस्‍त को बीएनएस की धारा 221/132/109(1) बीएनएस और 25/27 आर्म्स एक्ट में अपराध शाखा/पुष्प विहार थाना में मामला दर्ज कर ल‍िया गया है. पिछले 2 दिनों में आरोपी व‍िशु ने अपने साथियों विजय कालू और अन्य के साथ म‍िलकर काकरोला गांव में संपत्ति विवाद को लेकर गोलीबारी की थी, जिसमें पंकज नामक का शख्‍स घायल हो गया था. इस घटना के कुछ घंटों के बाद आरोपी ने सिंगला स्वीट्स, तिलक नगर में गोलीबारी की थी. आरोपी व‍िशु उर्फ क्रांत‍ि की ग‍िरफ्तारी के बाद क्राइम ब्रांच ने तीन अलग-अलग मामलों का न‍िपटाने का दावा भी क‍िया है.

ये भी पढ़ें:स्पेशल सेल ने किया अवैध हथियार सप्लायररैकेट का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार -

ABOUT THE AUTHOR

...view details