नई दिल्ली/गाजियाबाद:देश की पहली रैपिड रेल का संचालन एनसीआरटीसी (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम) द्वारा किया जा रहा है. इसके तहत नमो भारत रैपिड रेल में अब तक करीब 20 लाख लोग सफर कर चुके हैं. अब एनसीआरटीसी नमो भारत के यात्रियों के यात्रा अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर 26 जुलाई, 2024 से हर शुक्रवार "नमो भारत अनप्लग्ड: लाइव म्यूजिकल फ्राइडेज" नामक साप्ताहिक इवेंट आयोजित करने जा रहा है. इसके तहत हर शुक्रवार शाम छह से सात बजे तक विभिन्न म्यूजिकल श्रेणी के स्थानीय आर्टिस्ट और म्यूजिकल बैंड्स, अपनी लाइव प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे.
इस इवेंट का आयोजन गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन के प्रवेश-निकास द्वार नंबर 4 के कॉनकोर्स लेवल पर अनपेड एरिया में किया जाएगा. इस कार्यक्रम में म्यूजिक आर्टिस्ट्स, बैंड्स आदि को अपना टेलेंट दिखाने के लिए मंच प्रदान किया जा रहा है. गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर म्यूजिक की बानगी का यह सिलसिला, हर शुक्रवार की शाम संगीत के दीवानों और संगीत के हुनरमनदों के नाम रहेगा.
इस कार्यक्रम मे प्रतिभाशाली कलाकार और म्यूजिक बैंड अपने संगीत के हुनर से यात्रियों का मनोरंजन करेंगे. एनसीआरटीसी की इस पहल का उद्देश्य, उभरते हुए बैंड और कलाकारों को संगीत कौशल को प्रस्तुत करने का मौका देने के साथ, नमो भारत के यात्रियों के लिए आकर्षक और मनोरंजक माहौल पैदा करना है, ताकि नमो भारत के यात्री यहां पेश की जाने वाली रंगारंग संगीतमय प्रस्तुतियों का आनंद लें और अपनी यात्रा को यादगार बना सकें.