दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ के बीच नमो भारत का संचालन आम लोगों के लिए शुरू - Rapid Rail Namo Bharat

Namo Bharat Train: साहिबाबाद से मोदीनगर तक का सफर अब आसान हो गया है. क्योंकि आज से नमो भारत की सेवाएं दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ के बीच आम लोगों के लिए शुरू हो गई है.

साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ के बीच नमो भारत
साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ के बीच नमो भारत

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 8, 2024, 9:03 PM IST

Updated : Mar 8, 2024, 9:13 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 मार्च 2024 को नमो भारत के सेकंड फेज का डिजिटल रूप से उद्घाटन किया था. पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन किए जाने के बाद 8 मार्च से नमो भारत की सेवाएं दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ के बीच आम लोगों के लिए शुरू हो गई है. दोनों दिशाओं से सुबह 6 बजे नमो भारत का संचालन होगा. वर्तमान में नमो भारत का संचालन कुल मिलाकर 34 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर हो रहा है.

साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ के बीच नमो भारत का संचालन आम लोगों के लिए शुरू

सेकंड फेज के तीनों स्टेशन मुरादनगर, मोदीनगर साउथ और मोदीनगर नॉर्थ आरटीएस स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्रियों का एनसीआरटीसी द्वारा गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया. मोदीनगर क्षेत्र के लोगों ने परिवार के साथ नमो भारत में यात्रा की. महिला दिवस पर आज नमो भारत में वूमेंस ग्रुप भी दिखाई दिए. साहिबाबाद आरटीएस स्टेशन से मोदीनगर नॉर्थ आरटीएस स्टेशन का सफर तय करने में नमो भारत को सिर्फ 24 मिनट का वक्त लगेगा.

मुरादनगर, मोदीनगर साउथ और मोदीनगर नॉर्थ आरटीएस स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्रियों का एनसीआरटीसी द्वारा गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया.

एनसीआरटीसी के मुताबिक, साहिबाबाद आरटीएस स्टेशन से मोदीनगर नॉर्थ आरटीएस स्टेशन तक स्टैंडर्ड क्लास में सफर करने पर ₹90 का किराया चुकाना पड़ेगा. वहीं, इस दूरी को प्रीमियम क्लास में तय करने पर किराया दो गुना हो जाएगा. साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ का सफर करने वालों को प्रीमियम क्लास में ₹180 का किराया चुकाना पड़ेगा.

प्रीमियम क्लास फेयर
स्टैंडर्ड क्लास फेयर

पहले फेज के उद्घाटन के बाद महज पांच महीने के भीतर नमो भारत के सेकंड फेज का उद्घाटन हुआ है. जानकारी के मुताबिक चार महीने में नमो भारत साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक फर्राटा भर सकती है. दिल्ली और मेरठ की तरफ एनसीआरटीसी द्वारा कार्य बहुत तेजी के साथ किया जा रहा है. 82 किलोमीटर लंबी दिल्ली से मेरठ के बीच रैपिड रेल कॉरिडोर पर फिलहाल 34 किलोमीटर के हिस्से पर नमो भारत का संचालन हो रहा है.

Last Updated : Mar 8, 2024, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details