पलामूः झारखंड विधानसभा चुनाव के नामांकन के लिए अंतिम 96 घंटे बचे हैं. एनडीए ने पलामू की सभी पांच सीटों पर अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है, लेकिन इंडिया गठबंधन के तरफ से किसी भी प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है. कांग्रेस ने 21 प्रत्याशियों ने सूची जारी की है लेकिन पलामू के पांच विधानसभा सीट में से किसी के भी प्रत्याशी के नाम नहीं है. पलामू में पांकी, डालटनगंज, छतरपुर, बिश्रामपुर, हुसैनाबाद सीट है.
हुसैनाबाद से राजद के संजय कुमार सिंह यादव का नाम तय माना जा रहा है, लेकिन अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. संजय कुमार सिंह यादव ने नामांकन पत्र भी खरीद लिया है. डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के चुनाव लड़ने की उम्मीद है, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी और बिट्टू पाठक के बीच टिकट की अंतिम दौड़ चल रही है. दोनों ने नामांकन पत्र खरीद लिया है.
छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में टिकट के लिए पेंच है, 2019 में राजद छतरपुर से दूसरे स्थान पर रहा था. छतरपुर में ममता भुईयां, विजय राम और एक और नाम चर्चा में है. पांच बार से विधायक रहे राजद से टिकट लेने के दौड़ में शामिल हो गए हैं. सबसे अधिक पेंच बिश्रामपुर में है. कांग्रेस और राजद दोनों यहां से चुनाव लड़ना चाहते हैं. कांग्रेस में पूर्व मंत्री ददई दुबे एवं राजद के नरेश सिंह के बीच पेंच चल रहा है. राजद या कांग्रेस कौन बिश्रामपुर से चुनाव लेड़गा इसका पेंच कायम है.
राजनीतिक चर्चाओं के अनुसार डालटनगंज के बड़े प्रत्याशी की टिकट कटने की स्थिति में बिश्रामपुर भेजा जा सकता है. वहीं डालटनगंज से झारखंड के एक बड़े राजनीतिक हस्ती रहे के बेटे को टिकट मिलने की चर्चा है. पांकी से बिट्टू सिंह एवं लाल सूरज के बीच टिकट को लेकर पेंच है.