नई दिल्ली: भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस को काफी उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को ऐलान किया है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सराय काले खां ISBT चौक का नाम बदलकर बिरसा मुंडा चौक रखा जाएगा. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस अवसर पर दिल्ली में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान अमित शाह ने कहा कि आजादी और धर्मांतरण के खिलाफ आंदोलनों के लिए हमारा देश बिरसा मुंडा का आभारी रहेगा.
आईएसबीटी बस स्टैंड का बदला नाम:जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि आईएसबीटी बस स्टैंड के बाहर जो बड़ा चौक है, उसे भगवान बिरसा मुंडा के नाम से जाना जाएगा. इस प्रतिमा और उस चौक का नाम देखकर न केवल दिल्लीवासी बल्कि अंतर्राष्ट्रीय बस अड्डे पर आने वाले लोग निश्चित रूप से उनके जीवन से प्रेरित होंगे. इस मौके पर दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी उनके साथ मौजूद रहे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि आज ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के अवसर पर नई दिल्ली के बांसेरा उद्यान में भगवान बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा का अनावरण किया. इस अवसर पर मोदी सरकार द्वारा सराय काले खां चौक का नाम बदलकर ‘भगवान बिरसा मुंडा चौक’ करने का निर्णय भी लिया गया. जल, जंगल, और जमीन की रक्षा को अपने जीवन का ध्येय बनाने वाले धरती आबा ने अपने जीवन से यह संदेश दिया कि कैसे स्वसंस्कृति और मातृभूमि के लिए समानांतर योगदान दिया जा सकता है. उनकी यह भव्य प्रतिमा मातृभूमि के प्रति उनके त्याग व बलिदान की साक्षी बनकर भावी पीढ़ी को प्रेरणा देती रहेगी.
बस स्टैंड पर आनेवाले अब बिरसा मुंडा के जीवन से होंगे प्रेरित :वहीं,केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि इस चौक और उनकी प्रतिमा को देखकर न सिर्फ झारखंडवासी और दिल्लीवासी, बल्कि इंटरनेशनल बस अड्डे पर आने वाले लोग भी बिरसा मुंडा के जीवन से प्रेरित होंगे और उनके संघर्षों को समझ पाएंगे.