बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सरकार की शांति कुटीर की छत से कूदकर महिला ने दे दी जान, सामाजिक सुरक्षा विभाग के अधिकारियों में हड़कंप - Suicide in Nalanda

Nalanda suicide: नालंदा में एक महिला छत से कूद कर जान दे दी. महिला सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा संचालित शांति कुटीर में रहती थी. सूचना से अधिकारियों में हड़कंप है. पुलिस हर एंगल से मामले की तफ्तीश में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर.

आत्महत्या के बाद जांच में जुटी पुलिस
आत्महत्या के बाद जांच में जुटी पुलिस (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 4, 2024, 5:42 PM IST

नालंदा:बिहार के नालंदा से बड़ी खबर सामने आयी है. जहां मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति योजना अंतर्गत संचालित शांति कुटीर की छत से हिला ने ने कूद कर जान दे दी है. महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जाती है. घटना की सूचना मिलते ही जिले के वरीय अधिकारियों में हड़कंप मच गई और आनन फानन शांति कुटीर पहुंच मामले की जांच में जुट चुकी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज अग्रतर कार्रवाई में जुट चुकी है.

नालंदा में महिला ने की खुदकुशी: मामला भगनबीघा ओपी क्षेत्र के मोरा तालाब स्थित सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा संचालित शांति कुटीर का है. शांति कुटीर की महिला कर्मी ने बताया कि महिला का दिमागी हालत ठीक नहीं थी. बीते 27 अगस्त को इलाज कराकर ले गए थे. आज अचानक छत पर नहाने गई और कूद गई. जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

नालंदा का शांति कुटीर. (ETV Bharat)

आठ साल से महिला रह रही थी:बताया जाता है कि मृतका की पहचान 46 वर्षीय रेणुका कुंवर के रूप में हुई है. महिला को बिहार के रोहतास से 2016 में नालंदा शिफ्ट किया गया था. मृतका का इलाज आरा के कोइलवर से चल रहा था. महिला करीब 8 साल यहां रह रही थी. नालंदा इस शांति कुटीर में कुल 46 महिलाएं हैं.

"पुलिस मामले की जांच कर रही है. महिला मानसिक विक्षिप्त थी और नहाने के दौरान 4 मंजिला शांति कुटीर की छत से खुदकुशी की है. फोरेंसिक टीम को बुलाकर मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार कर अग्रतर कार्रवाई में जुट चुकी है."-संजय कुमार जायसवाल, सदर डीएसपी-2, नालंदा

क्या है शांति कुटीर: बता दें कि शांति कुटीर में वैसी महिलाओं को रखा जाता है. जिसका कोई परिवार ना हो या फिर भिक्षा मांगने का काम करती है. पहले शांति कुटीर का संचालन मुख्यालय बिहारशरीफ के मघड़ा स्थित किराए के मकान में संचालित किया जाता था. अब इसी साल 14 मार्च के दिन इसे अपने भवन में शिफ्ट किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details