बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ये लीजिए..! पैक्स चुनाव लड़ने के लिए NOC लेने पहुंची थी महिला, पुलिस गिरफ्तार कर ले गई, करोड़ों का मामला - WOMAN ARRESTED IN NALANDA

पुलिस ने पैक्स चुनाव का NOC कटाने आई महिला को करोड़ों की ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया. वह वर्षों से फरार चल रही थी.

महिला गिरफ्तार
महिला गिरफ्तार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 5, 2024, 9:00 PM IST

नालंदा : बिहार के नालंदा में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. लहेरी थाना की पुलिस ने करोड़ों रुपए की ठगी मामले में फरार चल रही महिला को बिहारशरीफ पैक्स कार्यालय से गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला की पहचान कतरीसराय थाना क्षेत्र निवासी गोवर्धन बिगहा गांव निवासी उदय वर्मा की पत्नी मीना देवी के तौर पर की गयी है. जो पिछले एक साल से वह फरार चल रही थी.

''आरोपी महिला, उसके पति एवं बेटे के खिलाफ लहेरी थाने में दो प्राथमिकी दर्ज है. इसके साथ ही मानपुर में भी एक मामला दर्ज है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने नालंदा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक बिहारशरीफ से महिला को गिरफ्तार किया. महिला पैक्स का चुनाव मैरा-बरीठ से लड़ने के लिए एनओसी लेने पहुंची थी. फिलहाल पुलिस महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर अग्रतर कार्रवाई में जुट चुकी है.''-रंजीत कुमार रजक, लहेरी थानाध्यक्ष

करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप :दरअसल, मीना देवी, उसके पति उदय कुमार वर्मा और बेटे अमित कुमार पर संपत्ति का फर्जी रजिस्ट्री का मामला दर्ज है. शिकायतकर्ता बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र के पूर्व पार्षद नीरज भान सिंह ने बताया कि आरोपी परिवार ने एक ही मकान को कई लोगों को बेचकर लगभग 5-6 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है.

''इस संपत्ति के लिए मैंने 45 लाख रुपए दिए थे, लेकिन रजिस्ट्री के बिना ही परिवार रुपया लेकर फरार हो गया है. इसको लेकर मैंने थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस तीनों की तलाश में जुटी थी.''- नीरज भान सिंह, पूर्व पार्षद सह शिकायतकर्ता

बाप-बेटे अब भी फरार : इसके अलावा, दूसरे पीड़ित केदार प्रसाद ने बताया कि उनके बेटे ने आरोपी के बेटे अमित कुमार को व्यवसाय के लिए तीन चेक के माध्यम से 30 लाख रुपए दिए थे. अमित कुमार, जो मध्य विद्यालय कोरारी में शिक्षक है. वह भी वर्तमान में फरार चल रहा है. परिवार ने अजंता होटल के पास स्थित अपने मकान को कई लोगों को बेचकर धोखाधड़ी की है.

ये भी पढ़ें :-

बिहार के 6422 पैक्सों में चुनाव, एक क्लिक में जानें पूरी जानकारी

बिहार में 1 लाख से अधिक पैक्स सदस्य डाल सकेंगे वोट, SC ने पलटा हाई कोर्ट का फैसला

'6 किलोमीटर दूर बना दिया मतदान केंद्र', विरोध में लोगों ने एसडीएम कार्यालय को घेरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details