बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुफ्त में लेने पहुंचा पेट्रोल, मना किया तो कर्मियों को जमकर धूना और डेढ़ लाख रुपया भी ले गया - Loot In Nalanda

Loot In Nalanda: बिहार के नालंदा में लूट की घटना को अंजाम दिया गया. रविवार को अपराधियों ने पंपकर्मी से डेढ़ लाख रुपए लूट लिए. इस दौरान बदमाशों ने मुफ्त का पेट्रोल बाइक में नहीं भरने पर पंप कर्मी के साथ मारपीट की. पढ़ें पूरी खबर...

नालंदा में अपराध
नालंदा में अपराध (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 29, 2024, 10:39 PM IST

नालंदा:बिहार केनालंदा में लूट का मामला सामने आया है. जहां बाइक सवार बदमाशों ने बाइक में मुफ़्त का पेट्रोल नहीं डालने पर हथियार के बल पर लूटपाट करते हुए मारपीट कर डेढ़ लाख रुपए लूट कर फरार हो गये. घटना खुदागंज थाना क्षेत्र के पनहर गांव के पास स्थित एचपी पेट्रोल पंप की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने छानबीन की. लूट के बाद से पंप कर्मियों में दहशत का माहौल है.

छह अपराधियों ने की लूटःदो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने पेट्रोल पंप पर लूटपाट की. अपराधियों बाइक में मुफ्त को पेट्रोल नहीं भरने पर पेट्रोल पंप कर्मी के साथ मारपीट की. पंप कर्मी से डेढ़ लाख रुपये लूट लूट कर फरार हो गये. घटना के संबंध में बौरीडीह गांव निवासी पीड़ित पेट्रोल पंप मैनेजर रंजीत कुमार ने थाने पांच लोगों के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है.

"पीड़ित पेट्रोल पंप के मैनेजर ने थाने को लिखित शिकायत कर 5 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी के साथ वैज्ञानिक अनुसंधान के ज़रिए अपराधियों की धर पकड़ शुरू कर दी है."-जय प्रकाश नारायण, खुदागंज थानाध्यक्ष

बाइक में मुफ्त का पेट्रोल भरने को लेकर विवाद: पंप मैनेजर ने बताया कि दो बाइक पर आधा दर्जन बदमाश पंप पर आये और नोजल मैन से मुफ्त का पेट्रोल बाइक में डालने का दवाब देने लगे. पंपकर्मी के विरोध करने पर बदमाशों ने गाली-गलौज करते हुए धमकी देने लगे. शोर सुनकर पंप के मैनेजर बदमाश को समझाने का प्रयास किए तो बदमाश उसपर टूट पड़ा और मारपीट कर घायल कर दिया. उसके बाद पंप पर रखे दो दिनों के पेट्रोल की कमाई को लूट कर फरार हो गये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details