बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'कोई नहीं बदल सकता संविधान, पीएम मोदी ने देश को दी नयी पहचान', नालंदा से नामांकन के बाद बोले कौशलेंद्र कुमार - NALANDA LOK SABHA SEAT - NALANDA LOK SABHA SEAT

KAUSHALENDRA KUMAR: जेडीयू प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार ने मंगलवार को नालंदा लोकसभा सीट से अपना पर्चा दाखिल किया. इस मौके पर उनके समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी. नामांकन के बाद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि किसी के बोलने से कुछ नहीं होता, देश संवैधानिक व्यवस्था से चलता है, पढ़िये पूरी खबर,

जेडीयू के कौशलेंद्र कुमार ने किया नामांकन
जेडीयू के कौशलेंद्र कुमार ने किया नामांकन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 7, 2024, 6:18 PM IST

कौशलेंद्र कुमार ने किया नामांकन (ETV Bharat)

नालंदाः 2024 के लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के लिए मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी जो 14 मई तक चलेगी. नामांकन प्रक्रिया के पहले ही दिन नालंदा से जेडीयू प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमारने अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के लिए समाहरणालय पहुंचे कौशलेंद्र कुमार को उनके समर्थकों ने फूलमालाओं से लाद दिया.

'10 साल में भ्रष्टाचार का कोई भी आरोप नहीं:' नामांकन करने के बाद कौशलेंद्र कुमार ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि पीएम मोदी 10 साल से देश के प्रधानमंत्री हैं, लेकिन इन 10 सालों में सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा. ये कोई मामूली बात नहीं है.

'पीएम मोदी ने बनाई देश की नयी पहचान':कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि देश को आगे ले जाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अहम भूमिका है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज हमारे देश की जो पहचान पूरी दुनिया में बनी है मैं समझता हूं कि हमलोग गर्व करते हैं कि ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन पर कोई दाग नहीं है.

'संवैधानिक व्यवस्था में गड़बड़ी का करेंगे विरोध': विपक्ष के आरक्षण हटाने और संविधान बदलने की बात पर कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि अगर कोई लोकतांत्रिक और संवैधानिक व्यवस्था में कोई गड़बड़ी करता है तो उसका विरोध करेंगे. हमारा जो अधिकार है उस पर किसी दूसरे का अधिकार नहीं होना चाहिए.अगर कांग्रेस वाले ऐसा कर रहे हैं तो गलत कर रहे हैं.

"भारत पूरी दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और संवैधानिक व्यवस्था से ये देश चलता है.किसी के कह देने से न कोई संविधान पर खतरा होनेवाला है और न... लोग कहते हैं चुनाव नहीं होगा. ऐसी बात नहीं है. हमारी संवैधानिक व्यवस्था से देश चलता है न कि कोई बोल रहा है उससे चलता है."कौशलेंद्र कुमार, जेडीयू प्रत्याशी, नालंदा

जीत की हैट्रिक लगा चुके हैं कौशलेंद्र कुमारः जेडीयू प्रत्याशी के रूप में कौशलेंद्र कुमार लगातार चौथी बार नालंदा लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. कौशलेंद्र कुमार ने 2009, 2014 और 2019 में नालंदा लोकसभा सीट से जीत दर्ज कर हैट्रिक लगाई है और इस बार जीत का चौका लगाने की तैयारी में हैं.

कौशलेंद्र के सामने संदीप सौरभ की चुनौतीःबात महागठबंधन की करें तो सीट बंटवारे में ये सीट सीपीआईएमएल के हिस्से में आई है और सीपीआईएमएल ने संदीप सौरभ को कौशलेंद्र कुमार के सामने चुनावी मैदान में उतारा है. संदीप सौरभ पटना जिले के पालीगंज विधानसभा सीट से विधायक हैं. संदीप सौरभा आइसा और जेएनयू छात्र यूनियन के महासचिव रह चुके हैं.

ये भी पढ़ेंःनालंदा में नीतीश कुमार के रोड शो के दौरान उमड़ी भीड़, सीएम की झलक पाने को बेताब दिखे लोग - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ेंःतीसरी बार जीते मोदी तो खत्म हो जाएगा संविधान, नालंदा में माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने साधा केंद्र पर निशाना - LOK SABHA ELECTION 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details