नालंदाः 2024 के लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के लिए मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी जो 14 मई तक चलेगी. नामांकन प्रक्रिया के पहले ही दिन नालंदा से जेडीयू प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमारने अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के लिए समाहरणालय पहुंचे कौशलेंद्र कुमार को उनके समर्थकों ने फूलमालाओं से लाद दिया.
'10 साल में भ्रष्टाचार का कोई भी आरोप नहीं:' नामांकन करने के बाद कौशलेंद्र कुमार ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि पीएम मोदी 10 साल से देश के प्रधानमंत्री हैं, लेकिन इन 10 सालों में सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा. ये कोई मामूली बात नहीं है.
'पीएम मोदी ने बनाई देश की नयी पहचान':कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि देश को आगे ले जाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अहम भूमिका है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज हमारे देश की जो पहचान पूरी दुनिया में बनी है मैं समझता हूं कि हमलोग गर्व करते हैं कि ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन पर कोई दाग नहीं है.
'संवैधानिक व्यवस्था में गड़बड़ी का करेंगे विरोध': विपक्ष के आरक्षण हटाने और संविधान बदलने की बात पर कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि अगर कोई लोकतांत्रिक और संवैधानिक व्यवस्था में कोई गड़बड़ी करता है तो उसका विरोध करेंगे. हमारा जो अधिकार है उस पर किसी दूसरे का अधिकार नहीं होना चाहिए.अगर कांग्रेस वाले ऐसा कर रहे हैं तो गलत कर रहे हैं.