नालंदाः वैसे तो नालंदा लोकसभा सीट पर 7वें और आखिरी चरण में 1 जून को वोट डाले जाएंगे, लेकिन यहां चुनाव प्रचार काफी पहले से ही जोर पकड़ चुका है. सीएम नीतीश कुमार यहां रोड शो कर चुके हैं तो महागठबंधन की ओर से भी कई चुनावी सभाएं लगातार हो रही हैं. इसके साथ ही इस लोकसभा सीट पर सियासी समीकरणों पर भी मंथन होने लगा है.तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं नालंदा लोकसभा सीट का इतिहास और ताजा सियासी समीकरण.
नालंदा सीट का इतिहासः1952 में हुए देश के पहले आम चुनाव में नालंदा को पटना सेंट्रल लोकसभा के नाम से जाना जाता था और तब कांग्रेस के कैलाशपति सिन्हा ने इस सीट से जीत दर्ज कर पहले सांसद होने का गौरव प्राप्त किया. लेकिन इस सीट से 6 बार जीत दर्ज करनेवाली कांग्रेस को 1989 के बाद जीत नहीं मिली है. और अब ये सीट नीतीश कुमार का अभेद्य किला बन गया है. 1996 से लेकर 2019 तक इस सीट से समता पार्टी और जेडीयू का ही कब्जा रहा है. पिछले तीन चुनाव से जेडीयू के कौशलेंद्र कुमार अपने प्रतिद्वंद्वियों को धूल चटाते आ रहे हैं.
NDA Vs INDI गठबंधन में मुकाबला: 2024 के लोकसभा चुनाव में नालंदा सीट पर भी NDA और INDI गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. NDA ने एक बार फिर मौजूदा सांसद और जेडीयू के कौशलेंद्र कुमार पर भरोसा जताया है तो महागठबंधन की ओर से इस बार सीपीआईएमएल के संदीप सौरभ चुनौती पेश कर रहे हैं.
नीतीश का अभेद्य किला है नालंदाःजेडीयू की ओर से चुनाव कोई लड़े माना जाता है कि यहां से खुद सीएम नीतीश कुमार लड़ रहे हैं. दरअसल नालंदा सीएम नीतीश का गृह जिला है और यहां नीतीश नाम का ही सिक्का चलता है. यही कारण है कि लाख कोशिशों के बावजूद 1996 से अब तक नीतीश के इस किले में कोई भी सेंध लगाने में सफल नहीं हुआ है. जेडीयू के मौजूदा सांसद कौशलेंद्र कुमार भी यहां से जीत की हैट्रिक लगा चुके हैं और इस बार जीत का चौका लगाने को तैयार हैं.
नालंदा लोकसभा सीटःः 2009 से अब तकःइस सीट 2009 में हुए चुनाव में NDA प्रत्याशी के तौर पर जेडीयू के कौशलेंद्र कुमार ने एलजेपी के सतीश कुमार को हराकर जीत दर्ज की. 2014 में जेडीयू ने NDA से अलग होकर चुनाव लड़ा. नालंदा सीट पर मुकाबला तो कड़ा रहा लेकिन कौशलेंद्र कुमार एलजेपी प्रत्याशी सत्यानंद शर्मा को हराने में सफल रहे.2019 में एक बार NDA प्रत्याशी के तौर पर जेडीयू के कौशलेंद्र कुमार ने बाजी मारी और इस बार महागठबंधन का हिस्सा रहे HAM के अशोक कुमार आजाद को भारी मतों से मात दी.
नालंदाः इतिहास की गौरवशाली गाथाः नालंदा अपने प्राचीन और समृद्ध विरासत के लिए विश्वविख्यात है. प्राचीनकाल में यहां स्थित नालंदा विश्वविद्यालय दुनिया का सबसे विशाल और सर्वश्रेष्ठ शिक्षा का केंद्र था. विश्वविद्यालय के अवशेष आज भी नालंदा की गौरवमयी गाथा के गवाह हैं. बुद्ध और महावीर के जीवन की कई स्मृतियां भी नालंदा की माटी की श्रेष्ठता की अनुभूति कराती हैं. वर्तमान में भी विकास के मामले में बिहार के दूसरे इलाकों की अपेक्षा नालंदा काफी आगे दिख रहा है.
नालंदा में सात विधानसभा सीटः नालंदा लोकसभा सीट बिहार की उन तीन लोकसभा सीटों में है जिसके अंतर्गत सात विधानसभा सीटें हैं-अस्थावां, बिहारशरीफ, राजगीर, इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा और हरनौत. इन सात विधानसभा सीटों में इस्लामपुर को छोड़कर सभी सीटों पर NDA का कब्जा है. जिनमें 5 सीट पर जेडीयू और एक सीट पर बीजेपी के विधायक हैं.
नालंदा में जातिगत समीकरणःनालंदा में मतदाताओं की कुल संख्या 22 लाख 37 हजार 750 है जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 11 लाख 90 हजार 971 है और महिला मतदाताओं की संख्या 10 लाख 46 हजार 709 है.जातिगत समीकरण की बात करें तो ये सीट कुर्मी जाति का गढ़ है. यहां करीब 26 फीसदी मतदाता कुर्मी है जबकि करीब 17 फीसदी यादव और 12 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं. वहीं 10 फीसदी कोइरी मतदाता भी हैं. इसके अलावा दलित और अति पिछड़ी जाति के मतदाता भी काफी असरदार हैं.