नालंदाःबिहार में पिछले विपक्ष के द्वारा स्मार्ट मीटर को लेकर सियासी हंगामा जारी है. इसी बीच प्रशासनिक अधिकारी स्मार्ट मीटर के फायदे की जानकारी दे रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि लोगों द्वारा स्मार्ट मीटर को लेकर फैलाई जा रही भ्रांतियां का असर आम जनमानस पर दिख रहा है. इसी को दूर करने का प्रयास जारी है.
भ्रम फैलाने वाले सावधानः मंगलवार को नालंदा डीएम ने लोगों को स्मार्ट मीटर को लेकर जागरूक किया. जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर कड़े शब्दों में उन सभी लोगों को चेताया जिन लोगों के द्वारा आम जनमानस में स्मार्ट मीटर को लेकर भ्रांतियां फैलाई जा रही है. कहा कि बड़े पैमाने पर सरकारी दफ्तरों में भी स्मार्ट मीटर लगाने का काम किया जा रहा है.
यह है सुविधाः डीएम ने बताया कि जिले में अब तक कुल 875 में से 600 से अधिक सरकारी कार्यालय में स्मार्ट मीटर लगाया जा चुका है. लोगों में जागरूकता लाने के लिए फिलहाल स्मार्ट मीटर के पास पुराने मीटर को भी छोड़ा जा रहा है ताकि बिजली उपभोक्ता दोनों मीटर के रीडिंग का अध्ययन कर सके.