बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में पुलिस के हत्थे चढ़े दो साइबर ठग, 42 हजार कैश, 4 मोबाइल सहित कई चीजें बरामद - Nalanda Criminals Arrested

Nalanda cyber Fraud : भोले-भाले और जरूरतमंद लोगों को लोन दिलाने के नाम पर ठगी करनेवाले दो साइबर ठगों को नालंदा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों से 42 हजार रुपये कैश, 4 मोबाइल सहित कई उपकरण और दस्तावेज जब्त किए हैं, पढ़िये पूरी खबर,

दो साइबर ठग गिरफ्तार
दो साइबर ठग गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 6, 2024, 5:42 PM IST

नालंदाः लोन दिलाने के नाम पर साइबर ठगी के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. झारखंड के जामताड़ा की तरह ही बिहार का नालंदा जिला भी साइबर फ्रॉड करनेवालों के लिए सेफ जोन बनता जा रहा है. पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर ठगी करनेवाले ऐसे ही दो लोगों को नूरसराय थाना इलाके से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों ठगों से कैश के अलावा फ्रॉड करने के दस्तावेज और उपकरण भी बरामद किए.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाईःबताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर नूरसराय पुलिस ने हेगनपुरा गांव के पास दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पहले तो दोनों युवकों ने पुलिस को बरगलाने की भरसक कोशिश की लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की गयी तो दोनों ने खुद को साइबर ठग बताया. पुलिस ने जब युवकों की तलाशी ली तो 42 हजार रुपये कैश, 4 स्मार्ट फोन के साथ-साथ कई दस्तावेज भी बरामद हुए.

नवादा जिले के रहनेवाले हैं दोनों आरोपीः गिरफ्तार किए गये दोनों आरोपी नवादा जिले के वारिसलीगंज थानाक्षेत्र के दौलतपुर के रहनेवाले हैं. जिनमें 22 साल का चंदन कुमार रवींद्र राम का पुत्र है तो 21 साल का रवि बोधूराम का पुत्र है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया है और दोनों के पुराने रिकॉर्ड को खंगालने में जुट गयी है.

लोन दिलाने के नाम पर करते थे ठगीःनूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार राय ने बताया कि "गिरफ्तार साइबर ठग सस्ते ब्याज दरों पर भोले-भाले लोगों को पर्सनल लोन दिलाने के नाम पर ठगी करते थे.इसी कड़ी में नवादा जिले से नालंदा पैसा लेने आए थे.तभी पुलिस को इसकी भनक लगी और दोनों साइबर ठग पुलिस के हत्थे चढ़ गये."

बैंक या विश्वस्त कंपनी से ही लोन लें: बदलते समय के साथ लोगों की जरूरतें बढ़ रही हैं. कभी-कभी उन जरूरतों को पूरा करने के लिए आदमी को पैसे उधार भी लेने पड़ते हैं. ये साइबर ठग ऐसे ही जरूरतमंद लोगों पर नजर रखते हैं और फिर उन्हें अपना शिकार बनते हैं. इसलिए लोन लेना जरूरी हो जाए तो किसी बैंक या विश्वस्त फाइनांस कंपनी से ही लें, तभी साइबर ठगी के मकड़जाल से बचा जा सकता है.

ये भी पढ़ेंःफर्जी लोन का विज्ञापन देकर लोगों को लगाता था चूना, नालंदा पुलिस ने 2 को दबोचा

ये भी पढ़ेंःनालंदा के युवक को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, ओला कंपनी के नाम पर की थी करोड़ों की ठगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details