नालंदाः बेखौफ अपराधियों ने नालंदामें मवेशी चरा रहे एक युवक को गोली मार दी. घटना दीपनगर थाना इलाके के महानंदपुर गांव की है. घायल युवक को इलाज के लिए बिहार शरीफ के सदर अस्पताल में भर्ता कराया गया लेकिन उसकी नाजुक हालत को देखते हुए निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है.
'6 महीने पहले भी मारी थी गोली': घायल युवक का नाम गोरेलाल है जो महानंदपुर गांव के रहनेवाले अजय यादव का पुत्र है. घटना के संबंध में घायल गोरेलाल के चाचा मनोज यादव ने बताया कि कई वर्षों से उनका चिमनी भट्ठा मालिक से विवाद चल रहा है. इस विवाद में 6 महीने पहले भी बदमाशों ने उसे गोली मारी थी लेकिन वह बच गया."
भैंस चराने के विवाद में मारी गोलीःमनोज यादव के मुताबिक "आरोपी किसी भी ग्रामीण को चिमनी की तरफ आने से मना करता है. लेकिन एक दो जानवर उधर चले जाते हैं. आज भतीजा गोरेलाल भैंस चरा रहा था.इसी दौरान एक-दो भैंस चिमनी की तरफ चली गयीं. जिन्हें वो लाने गया था. इसी दौरान करीब 6 से 7 लोगों ने घेरकर उसे गोली मार दी."