बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश के नालंदा में बेखौफ अपराधी, मवेशी चरा रहे युवक को मारी गोली - CRIME IN NALANDA - CRIME IN NALANDA

CRIMINALS SHOT A YOUTH: नालंदा में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी. युवक की हालत गंभीर है और उसे इलाज के लिए निजी अस्पातल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि पुरानी रंजिश में युवक को गोली मारी गयी है, पढ़िये पूरी खबर,

युवक को मारी गोली
युवक को मारी गोली (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 8, 2024, 10:12 PM IST

नालंदाः बेखौफ अपराधियों ने नालंदामें मवेशी चरा रहे एक युवक को गोली मार दी. घटना दीपनगर थाना इलाके के महानंदपुर गांव की है. घायल युवक को इलाज के लिए बिहार शरीफ के सदर अस्पताल में भर्ता कराया गया लेकिन उसकी नाजुक हालत को देखते हुए निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

'6 महीने पहले भी मारी थी गोली': घायल युवक का नाम गोरेलाल है जो महानंदपुर गांव के रहनेवाले अजय यादव का पुत्र है. घटना के संबंध में घायल गोरेलाल के चाचा मनोज यादव ने बताया कि कई वर्षों से उनका चिमनी भट्ठा मालिक से विवाद चल रहा है. इस विवाद में 6 महीने पहले भी बदमाशों ने उसे गोली मारी थी लेकिन वह बच गया."

भैंस चराने के विवाद में मारी गोलीःमनोज यादव के मुताबिक "आरोपी किसी भी ग्रामीण को चिमनी की तरफ आने से मना करता है. लेकिन एक दो जानवर उधर चले जाते हैं. आज भतीजा गोरेलाल भैंस चरा रहा था.इसी दौरान एक-दो भैंस चिमनी की तरफ चली गयीं. जिन्हें वो लाने गया था. इसी दौरान करीब 6 से 7 लोगों ने घेरकर उसे गोली मार दी."

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिसःवहीं दिनदहाड़े युवक को गोली मारे जाने की घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दावा किया कि "आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्दी ही सभी पुलिस की गिरफ्त में होंगे."

"पूर्व के विवाद को लेकर युवक को गोली मारी गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. युवक का इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है"नारद मुनि सिंह, थानाध्यक्ष, दीपनगर

ये भी पढ़ेंःCM को देखने निकला किशोर एक सप्ताह से था लापता, अब गड्ढे में मिला शव, चाचा पर इल्जाम - Murder In Nalanda

नालंदा में मामूली बात पर बवाल, दो गुटों में मारपीट और पथराव, 4 लोग गिरफ्तार - Dispute in Nalanda

ABOUT THE AUTHOR

...view details