उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल जिले में 101 लोगों पर लगा गुंडा एक्ट, 6 गैंगस्टर के मामले, 20 लाख की शराब पकड़ी तो 23 लाख की नकदी - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

नैनीताल में लोकसभा चुनाव 2024 शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन मैदान में मुस्तैदी से डटा हुआ है. पुलिस अभीतक जिले में 20 लाख रुपए की अवैध शराब और 23 लाख रुपए नकदी बरामद कर चुकी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 3, 2024, 10:22 AM IST

हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नैनीताल पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. नैनीताल जिले में लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने के लिए पुलिस और निर्वाचन विभाग की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. अवैध गतिविधियों पर पुलिस की लगातार नजर बनी हुई है. इसी के तहत नैनीताल पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है.

एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा का कहना कि चुनाव के मद्देनजर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, जिसके तहत आचार संहिता लगने के बाद अवैध शराब के 178 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें लगभग 20 लाख की शराब जब्त की गई है. इसके अलावा 54 लाख रुपए की ड्रग्स और 23 लाख रुपए नकदी भी बरामद की गई है. साथ ही 101 लोगों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है, जबकि 6 मामले गैंगस्टर के दर्ज किए गए हैं.

इसके अलावा जनपद में लाइसेंसी हथियार जब्त करने की कार्रवाई चल रही है. जनपद में 8,000 के आसपास लाइसेंसी हथियार हैं. अभी तक 6,000 से अधिक शस्त्र जमा करवाए गए हैं. इसके अलावा निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. सुरक्षा के मद्देनजर भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

संवेदनशील जगहों पर पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है. साथ ही अलग-अलग इलाकों में पैरामिलिट्री फोर्स के साथ फ्लैग मार्च भी निकाले जा रहे हैं. चुनाव प्रभावित करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्सा नहीं जाएगा. इसके अलावा जिले में जहां कहीं भी वल्नरेबल पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं, उनकी निगरानी पैरामिलिट्री फोर्स के माध्यम से की जाएगी.

पढ़ें--

MDDA के पूर्व सहायक अभियंता सहित तीन आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, ये है पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details