उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोन दिलाने के नाम पर CA स्टूडेंट लगा रहा था चूना, ऑनलाइन बनाता था शिकार, पुलिस ने किया अरेस्ट - Police arrested accused CA student - POLICE ARRESTED ACCUSED CA STUDENT

Police Arrested Accused CA Student नैनीताल पुलिस ने एक चार्टर्ड अकाउंटेंट छात्र को गिरफ्तार किया है जो लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी कर रहा था. आरोपी एक लोन दिलाने वाली कंपनी में भी काम कर चुका है.

Police Arrested Accused CA Student
नैनीताल पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले CA स्टूडेंट को गिरफ्तार किया (PHOTO- NAINITAL POLICE)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 29, 2024, 8:29 PM IST

हल्द्वानी:साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं. नैनीताल जिले के बेतालघाट पुलिस ने एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बैंक और सर्विलांस के माध्यम से आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. शातिर साइबर ठग सीए का स्टूडेंट है और लोन कंपनी पैसा बाजार डॉट कॉम में काम कर चुका है.

पुलिस के मुताबिक, 21 मई को सौरभ बोहरा निवासी बोहरा कॉलोनी बेतालघाट द्वारा थाना बेतालघाट में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी बेतालघाट बाजार में फर्नीचर की दुकान है. उसके द्वारा ऑनलाइन लोन के लिए गूगल पर सर्च किया गया था. टोल फ्री नंबर से उसके पास लोन के संबंध में फोन आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने स्वयं को पैसा बाजार डॉट कॉम (Paisabazaar.com) का कर्मचारी बताते हुए 50 लाख रुपए का लोन दिलाने की बात कही.

28 मार्च को लोन प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 49 हजार रुपए की मांग की गई. पीड़ित ने ठग के विश्वास में आकर गूगल-पे के जरिए 49 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. जिस पर पीड़ित को ठगी का पता चला.

एसपी क्राइम नैनीताल हरबंस सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई थी. जहां पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है. पकड़े गए आरोपों का नाम आयुष कुमार निवासी राजेंद्र पार्क गुड़गांव हरियाणा है. पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम कर चुका है और पूर्व में पैसा बाजार डॉट कॉम में काम कर चुका है. वर्तमान में ऑनलाइन सीए की पढ़ाई कर रहा है.

आरोपी ने बताया कि वह करीब 6 महीने से एविएटर बेटिंग एप के जरिए ऑनलाइन जुआ खेल रहा है. इस कारण अपने और अपने दोस्तों के पैसे जुए में हार गया है. पूर्व में पैसा बाजार कंपनी में नौकरी कर चुका था. इसलिए उसने लोन के बारे में ऑनलाइन जानकारी लेने वाले व्यक्तियों का डाटा लेकर पीड़ितों से संपर्क किया और पैसा बाजार कंपनी का कर्मचारी बनकर लोन की प्रोसेसिंग फीस के नाम पर ठगी की. पुलिस के मुताबकि, आरोपी अभी तक अलग-अलग लोगों से करीब 4 लाख 90 हजार रुपए की ठगी कर चुका है.

ये भी पढ़ेंःपत्नी के साथ हुई 'गंदी' हरकत, पति ने खोया आपा, डंडे से कर दी हत्या, पुलिस ने किया अरेस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details