उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

HC पहुंचा गढ़वाल विवि में छात्रों के आंदोलन का मामला, कोर्ट ने SSP को दिए कानून व्यवस्था बनाने के निर्देश - Students agitation in HNB - STUDENTS AGITATION IN HNB

Students agitation in HNB Pauri Garhwal नैनीताल हाईकोर्ट ने पौड़ी गढ़वाल के एसएसपी को गढ़वाल विश्वविद्यालय में कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. पूरा मामला छात्रों के आंदोलन से जुड़ा है. विवि ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है.

Students agitation in HNB Pauri Garhwal
HC पहुंचा गढ़वाल विवि में छात्रों के आंदोलन का मामला (ETV Bharat FILE PHOTO)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 8, 2024, 10:47 PM IST

नैनीतालः हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्रों के आंदोलन में कानून व्यवस्था का मामला उत्तराखंड हाईकोर्ट पहुंच गया है. मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने पौड़ी गढ़वाल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाने, कुलपति कार्यालय और विवि के प्रशासनिक ब्लॉक की सुरक्षा सुनिश्वित करने के निर्देश दिए हैं.

वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी और न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित की खंडपीठ में केंद्रीय हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई हुई. खंडपीठ ने मामले की अगली सुनवाई कल भी जारी रखी है. याचिका में कहा गया है कि एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि में विभिन्न मांगों को लेकर छात्रों के आंदोलन से कानून व्यवस्था की स्थिति पैदा हो गई है. कुलपति कार्यालय और प्रशासनिक ब्लॉक में तालाबंदी से विवि का कामकाज प्रभावित हो रहा है. छात्रों के धरना प्रदर्शन की वजह से तमाम काम लटके हैं. इसलिए प्रशासनिक भवन और उसके आसपास कानून व्यवस्था बनाए रखने के आदेश पुलिस विभाग को दिए जाएं.

गौर है कि विवि के छात्र अपनी कई मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. जिसमें मुख्य रूप से अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति में धांधली का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की गई है. लाईबेरियन, डिप्टी लाइब्रेरियन और प्रोग्रामर के पद आरक्षित करने की मांग की जा रही है. जिसको विवि के द्वारा अनारक्षित कर दिया है. इस वजह से विवि के समस्त प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं. इसलिए विवि में कानून बनाए रखने के निर्देश कोर्ट ने पुलिस को दिए हैं.

ये भी पढ़ेंःगढ़वाल केंद्रीय विवि में आरक्षित सीटों को सामान्य करने पर भड़के छात्र, कुलसचिव ऑफिस में डाला डेरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details