नैना चौटाला ने बेटे दुष्यंत चौटाला की इस गलती पर मांगी माफी, बोलीं- बीजेपी के साथ सरकार चलाने का कर रहे भुगतान - Lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
JJP MLA NAINA CHAUTALA: पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की मां और और बाढडा विधायक नैना चौटाला ने बेटे की गलती के लिए खुद माफी मांगी है. उन्होंने यहां तक कहा कि साढे चार साल बीजेपी के साथ सत्ता में रहने का भुगतान करना पड़ रहा है. दुष्यंत चौटाला को कई गांवों में किसानों ने घुसने नहीं दिया था.
नैना चौटाला ने बेटे दुष्यंत चौटाला की इस गलती पर मांगी माफी
भिवानी: जननायक जनता पार्टी इन दिनों प्रदेश में लोगों का विरोध का सामना कर रही है. यहां तक कि पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को भी गांव-गांव किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें एक गांव में किसानों ने अंदर नहीं घुसने दिया था. गांवों में बढ़ते विरोध को देखते हुए दुष्यंत चौटाला की मां नैना चौटाला ने बेटे की गलती के लिए खुद माफी मांगी.
किसानों के विरोध को लेकर बाढड़ा विधायक और दुष्यंत चौटाला की मां नैना चौटाला ने यहां तक कहा कि साढ़े चार साल बीजेपी के साथ सरकार चलाने का भुगतान करना पड़ रहा है. लोग नाराज बीजेपी से हैं लेकिन सरकार में होने के चलते दुष्यंत को भी इसका शिकार होना पड़ रहा है. नैना चौटाला ने किसानों से माफी मांगते हुए अपील की कि वो उनका विरोध ना करें.
लोकसभा चुनाव की जंग के बीच जजपा विधायक नैना चौटाला ने हिसार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का संकेत दे दिया है. माना जा रहा है कि उम्मीदवारी को देखते हुए ही नैना चौटाला गांव-गांव प्रचार में जुट गई हैं. इसी के चलते सोमवार को नैना चौटाला हिसार लोकसभा सीट में आने वाले भिवानी जिले के हलके बवानीखेड़ा पहुंची. जनसभा में जजपा विधायक नैना चौटाला कि हिसार सीट से हमारे परिवार का ही कोई एक सदस्य चुनाव लड़ेगा. रणजीत चौटाला और इनेलो से सुनैना चौटाला के मैदान में होने पर उन्होंने कहा कि सब अपनी पार्टी के लिए लड़ रहे हैं, इससे फर्क नहीं पड़ता. ये व्यक्तिगत नहीं पार्टी का मुकाबला.
हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी नेताओं का किसान विरोध कर रहे हैं. किसान जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला के खिलाफ भी प्रदर्शन कर रहे हैं. लगातार विरोध देखते हुए अब जेजेपी बैक फुट पर आ गई है. इसी वजह से नैना चौटाला को साढे चार साल सत्ता में रहने और किसानों की नाराजगी पर सफाई देनी पड़ी और माफी भी मांगनी पड़ी. उन्होंने कहा कि किसान विरोध ना करें और मिल बैठककर बात कर लेते हैं.