बिलासपुर :छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख है. भाजपा और कांग्रेस ने नगरीय निकायों के सभी महापौर, नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. इस बीच बिलासपुर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में टिकट बंटवारे को लेकर भारी नाराजगी देखने को मिली है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दीपक बैज का पुतला फूंका और जमकर प्रदर्शन किया है.
टिकट वितरण को लेकर कार्यकर्ता नाराज :बिलासपुर कांग्रेस कमेटी में पार्षदों के टिकट वितरण के बाद बगावती सुर उठने लगे हैं. टिकट वितरण को लेकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने नाराजगी जाहिर किया है. प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और शहर अध्यक्ष विजय पांडे पर कार्यकर्ताओं ने टिकट वितरण में अनियमिताओं का आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही बिलासपुर के राजीव गांधी चौक पर दीपक बैज का पुतला जलाया और जमकर नारेबाजी की.
नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने जो प्रत्याशी चयन किया है, उसका हम विरोध कर रहे हैं. जिन लोगों ने पहले बीजेपी का काम किया, जो निर्दलीय लड़े, ऐसे व्यक्तियों को टिकट दिया है. सीटिंग पार्षद और पूर्व पार्षदों का टिकट काट कर नए लोगों को लाए हैं. 20 से 30 जिताऊ प्रत्याशियों का टिकट काटा है. ऐसा लगता है कि दीपक बैज और बिलासपुर शहर अध्यक्ष विजय पांडे लेन देन कर टिकट दे रहे हैं. ये लोग प्रदेश से कांग्रेस को मिटाने का ठेका लेकर बैठे हुए हैं. ऐसे लोगों को टिकट दिया है, जो सौ फीसदी हारेंगे : पंचराम सूर्यवंशी, पूर्व पार्षद, कांग्रेस